कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के उत्सव में भी ममता बनर्जी माताओं-बहनों के आंसू गिरने की वजह बन रही हैं. आपकी (ममता) दुर्नीति ने बंगाल का ये हाल कर दिया है. केंद्रीय वाहिनी पूरे देश में चुनाव करवाती है, निष्पक्ष चुनाव करवाती है.
पीएम ने कहा, 'आदरणीय दीदी, याद रखिए, ये 2021 का बंगाल है. अब आपको लोकतंत्र से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा. आप बंगाल के लोगों को डराने की, उनमें भय फैलाने की जितनी कोशिश कर रही हैं, उतने ही ज्यादा लोग आपको हराने के लिए एकजुट हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बहन-बेटियों के साथ जघन्य अपराध होते रहे, दीदी चुप रहीं. जो सरकारी प्रकल्प बनाए, वो भी किसी को आधे-अधूरे पहुंचे, कटमनी देकर पहुंचे, किसी को आजतक लाभ नहीं मिला, दीदी आप सब जानती थीं, लेकिन तब भी चुप थीं.
तीन तलाक कानून पर बोले पीएम
मोदी ने कहा, जिन मुस्लिम बहनों, बेटियों ने दीदी को इतना प्यार दिया, उनके साथ तो दीदी ने बहुत ही बुरा किया. भाजपा सरकार ने तीन तलाक की प्रताड़ना से मुक्त करने के लिए सख्त कानून बनाया. लेकिन दीदी मुस्लिम बहनों के ही विरोध में खड़ी हो गईं.
पीएम ने कहा कि बंगाल में आलू किसानों को उनकी बीज की कीमत तक नहीं मिल पा रही है. बिचौलियों और कोल्ड स्टोरेज के सिंडिकेट ने किसानों को बहुत परेशान किया है. दीदी की दुर्नीति ने किसानों की कमर तोड़ी है, भाजपा की डबल इंजन सरकार सिंडिकेट की कमर तोड़ेगी.
भाजपा को बंगाल की मिट्टी से मिली वैचारिक ऊर्जा
पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल के कण-कण में हमारी आस्था, हमारे दर्शन, हमारे अध्यात्म की गाथाएं हैं. भाजपा देश का एकमात्र दल है, जिसे वैचारिक ऊर्जा पश्चिम बंगाल की मिट्टी से मिलती रही है. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आशीर्वाद से भाजपा अस्तित्व में आई है. आज भाजपा का सौभाग्य है कि बंगाल की इस मिट्टी की सेवा करने का अवसर, बंगाल के लोग हमें देने जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों के लंबे इंतजार के बाद बंगाल में आशोल पोरिबोरतोन का महायज्ञ शुरू हुआ है. ये महायज्ञ तुष्टिकरण करने वालों, टोलाबाजी करने वालों, बंगाल की महान जनता का तिरस्कार करने वालों को सबक सिखाएगा.
नया राजनीतिक वातावरण देगी डबल इंजन सरकार
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार, बंगाल को नया राजनीतिक वातावरण देगी. सरकार के फैसले सरकार तय करेगी तोलाबाज नहीं. प्रशासन के फैसले प्रशासन लेगा, तोलाबाज नहीं.
पीएम ने कहा कि पुलिस के फैसले, पुलिस करेगी, तोलाबाज नहीं. इस बार बैसाख की आंधी, टीएमसी सरकार और उसके गुंडों को भी उड़ा कर ले जाएगी. आज दीदी, केंद्रीय वाहिनी को गाली दे रही हैं. आज दीदी, ईवीएम को गाली दे रही हैं. हालत तो ये है कि दीदी आज अपनी पार्टी के ही पोलिंग एजेंट्स को गाली देने लगी हैं.