नई दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को उम्मीद जताई कि भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच (टीपीएफ) को दोनों देशों के बीच लंबित मुद्दों के सद्भावपूर्ण समाधान के लिए नई ऊर्जा से लैस किया जा सकता है. भारत और अमेरिका मंगलवार को टीपीएफ को नए सिरे से पेश करेंगे. पिछले चार वर्षों से इस मंच की कोई बैठक नहीं हुई है.
अमेरिका की तरफ से इसमें हिस्सा लेने के लिए उसकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन तई भारत के दो-दिन के दौर पर आई हुई हैं. टीपीएफ भारत एवं अमेरिका के बीच व्यापार एवं निवेश संबंधी मुद्दों के निपटारे का एक अहम मंच रहा है. कृषि, निवेश, नवाचार, रचनात्मकता, सेवा और तटकर बाधाएं इसके विचारणीय बिंदु रहे हैं.
ये भी पढ़ें- भारत को महाशक्ति नहीं बल्कि मानवता आधारित व्यवस्था में सहायक पथ प्रदर्शक बनना है : भागवत
गोयल ने टीपीएफ को नए सिरे से स्थापित करने को भारत एवं अमेरिका के लिहाज से महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह द्विपक्षीय कारोबारी रिश्तों में एक नए अध्याय की शुरुआत है. उन्होंने कहा, 'हम इस मंच को नई ऊर्जा से लैस कर सकते हैं. इससे लंबित कारोबारी मुद्दों के समाधान का रास्ता साफ होगा.'
(पीटीआई-भाषा)