हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. रिफॉर्म में न होती देरी तो भारतीय प्रोडक्ट होता गूगल : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गूगल जैसे विश्व स्तरीय उत्पादों को बनाने के अवसर को खोने के लिए सुधार में देरी को जिम्मेदार ठहराया है. नीति आयोग की संचालन परिषद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आज से दस साल पहले रिफॉर्म होता तो शायद गूगल जैसे प्रोडक्ट भारत के बाहर नहीं बनते.
2. टूलकिट मामला : दिशा रवि की जमानत याचिका पर मंगलवार को आएगा फैसला
टूलकिट मामले में आरोपी जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि की जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट मामले में मंगलवार को फैसला सुनाएगा.
3. ड्रग्स केस में गिरफ्तार पामेला ने भाजपा नेता पर लगाया साजिश रचने का आरोप
पश्चिम बंगाल में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार भाजपा की युवा शाखा की नेता पामेला गोस्वामी ने पार्टी के सहयोगी राकेश सिंह पर साजिश रचने का आरोप लगाया. पामेला ने मामले की जांच सीआईडी से कराने की भी मांग की.
4. विजयवाड़ा एयरपोर्ट पर उतरते समय खंभे से टकराया विमान, बड़ा हादसा टला
आंध्र प्रदेश के गन्नवरम में विजयवाड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान लैंडिंग के समय इलेक्ट्रिक पोल से टकरा गया. हालांकि, बड़ा हादसा होने से टल गया.
5. विदेश ड्रग्स भेजने वाला आरोपी मुंबई से गिरफ्तार
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कूरियर के जरिए विदेशों में ड्रग्स भेजने के आरोप में हेमराज पटेल (31) को गिरफ्तार किया है. वह मूलरूप से राजस्थान का रहने वाला है और दवाइयों के नाम पर विदेश में नशीली दवाइयां भेजा करता था.
6. लाल किला हिंसा : दिल्ली पुलिस ने जारी की 20 और लोगों की तस्वीरें
दिल्ली पुलिस ने 20 और लोगों की तस्वीरें जारी की हैं, जो 26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा में कथित रूप से शामिल थे.
7. नेपाल सीमा पर पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी को एसएसबी ने बताया अफवाह
भारत में पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दाम के बीच नेपाल से इनकी तस्करी की खबरें आ रही हैं. मामले में एसएसबी कमांडेंट बीपीएस नेगी का कहना है कि चंपावत से सटी नेपाल सीमा पर पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी नहीं हो रही है. फिलहाल ऐसी कोई खबर नहीं आई है.
8. राजस्थान : भारत और अमेरिका का 16वां संयुक्त सैन्य अभ्यास
राजस्थान के बीकानेर में भारत और अमेरिका के सैनिक 16वें संयुक्त सैन्य अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं. दोनों देशों की सेनाओं के द्विपक्षीय संयुक्त अभ्यास का यह 16वां संस्करण है. भारतीय सेना के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि इस युद्धाभ्यास का यह आखिरी फेज है. दोनों देशों की सेना में अच्छा सामंजस्य है. दोनों सेना दुनिया की बेहतरीन सेना हैं.
9. झारखंड : एचपी गोदाम में गैस लीक, पांच मजदूर गंभीर
झारखंड के पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के खेल हार में एचपी के गोदाम में एलपीजी गैस लीक हो गई. इस हादसे में पांच मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई है.
10. केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों में वृद्धि
कोरोना का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है.