चेन्नई: तमिलनाडु के चेन्नई के पास तंबारम के चितलापक्कम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस के पदाधिकारी सीतारमण के घर पर पेट्रोल बम फेंका गया है. इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस का कहना है कि दो अज्ञात हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. उन्हें पकड़ने की कोशिश जारी है. इससे पहले, शुक्रवार को चेन्नई में चेन्नई के भाजपा कार्यालय पर पेट्रोल बम फेंका गया था.
-
Tamil Nadu | Petrol Bomb hurled on RSS functionary Seetharaman's residence at Chitlapakkam in Tambaram near Chennai. Efforts underway to nab two unidentified people who threw petrol bomb: Tambaram Police https://t.co/pMNC2zw3XG pic.twitter.com/LFh98DQv3p
— ANI (@ANI) September 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Tamil Nadu | Petrol Bomb hurled on RSS functionary Seetharaman's residence at Chitlapakkam in Tambaram near Chennai. Efforts underway to nab two unidentified people who threw petrol bomb: Tambaram Police https://t.co/pMNC2zw3XG pic.twitter.com/LFh98DQv3p
— ANI (@ANI) September 24, 2022Tamil Nadu | Petrol Bomb hurled on RSS functionary Seetharaman's residence at Chitlapakkam in Tambaram near Chennai. Efforts underway to nab two unidentified people who threw petrol bomb: Tambaram Police https://t.co/pMNC2zw3XG pic.twitter.com/LFh98DQv3p
— ANI (@ANI) September 24, 2022
पढ़ें: तमिलनाडु भाजपा कार्यालय पर पेट्रोल बम से हमला, आरोपी गिरफ्तार
भाजपा कार्यालय पर गुरुवार और शुक्रवार की दरमयानी रात को करीब एक बजे पेट्रोल बम फेंका गया था. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक चेन्नई भाजपा कार्यालय पर एक व्यक्ति ने तीन पेट्रोल बम फेंका. इस हमले में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है. वहीं, सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को पेट्रोल बम फेंकने वाले का पता चला. आरोपी विनोद को गिरफ्तार कर लिया गया है.
उस पर इससे पहले भी कई अन्य मामलों में आरोप लग चुके हैं. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक नीट परीक्षा का विरोध करने के लिए उसने पेट्रोल बम फेंका था.