ETV Bharat / bharat

ईटीवी भारत से बोले भाजपा सांसद- संसद में सिर्फ हंगामा चाहती है कांग्रेस - अनामिका रत्ना

भाजपा सांसद और राज्यसभा में भाजपा के चीफ व्हिप शिव प्रताप शुक्ला ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सदन चलने नहीं देना चाहती और सिर्फ हंगामा चाहती है, जबकि सरकार हर बात का जवाब देने को तैयार है. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने भाजपा सांसद से बात की है. आइए जानते हैं उन्होंने और क्या कुछ कहा...

शिव प्रताप शुक्ला
शिव प्रताप शुक्ला
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 2:13 AM IST

Updated : Jul 29, 2021, 6:16 AM IST

नई दिल्ली : भाजपा सांसद और राज्यसभा में भाजपा के चीफ व्हिप शिव प्रताप शुक्ला (Shiv Pratap Shukla) ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह सदन चलने नहीं देना चाहती और सिर्फ हंगामा चाहती है, जबकि सरकार हर बात का जवाब देने को तैयार है. उन्होंने कहा कि सदन में लगातार काम काज चल रहा है, लेकिन कांग्रेस उसमें शामिल नहीं होना चाहती.

ईटीवी भारत ने सांसद शिव प्रताप शुक्ला से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कि सरकार चाहे पेगागस मामला हो या फिर कोरोना महामारी से संबंधित मामला हो हर मुद्दे पर जवाब देने को तैयार है. कोरोना पर तो कांग्रेस ने नोटिस देकर भी चर्चा में हिस्सा नहीं लिया. उन्होंने कहा कि सदन में लगातार काम काज चल रहा है, सदन में हर दिन बिल पास किए जा रहे हैं.

भाजपा सांसद शिव प्रताप शुक्ला से खास बातचीत.

बगैर विपक्ष के सदन में बिल पास कराना भी संसदीय परंपरा के खिलाफ है. इस पर भाजपा सांसद का कहना है कि विपक्ष के साथ-साथ कांग्रेस और कुछ विपक्षी पार्टियां जवाब नहीं चाहती, बल्कि सिर्फ हंगामा करना चाहती है पेपर पढ़ना जानते हैं और संसदीय गरिमा का उपहास उड़ा रहे हैं. ऐसे में जनता से जुड़े बिल का पास होना जरूरी है और इसमें गरिमा का कोई उल्लंघन नहीं, बल्कि विपक्ष को सरकार के कामकाज में साथ देना चाहिए.

2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इस पर भाजपा सांसद ने कहा कि विपक्ष चाहे कितना भी जोर लगा ले और 2024 के लिए किसी भी उम्मीदवार को तय कर ले, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी.

यह भी पढ़ें- मीराबाई की तरह कृष्‍ण भक्ति में जीवन बिताना चाहती हैं IPS अधिकारी भारती, मांगी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति

2022 में यूपी में भाजपा सरकार बनेगी
उत्तर प्रदेश के चुनाव पर पूछे गए सवाल पर शुक्ला का कहना है कि भले ही चुनाव को देखते हुए विपक्षी पार्टियां एकजुट हो रही है, लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला नहीं है. 2022 में एक बार फिर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ नेतृत्व में सरकार बनेगी.

नई दिल्ली : भाजपा सांसद और राज्यसभा में भाजपा के चीफ व्हिप शिव प्रताप शुक्ला (Shiv Pratap Shukla) ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह सदन चलने नहीं देना चाहती और सिर्फ हंगामा चाहती है, जबकि सरकार हर बात का जवाब देने को तैयार है. उन्होंने कहा कि सदन में लगातार काम काज चल रहा है, लेकिन कांग्रेस उसमें शामिल नहीं होना चाहती.

ईटीवी भारत ने सांसद शिव प्रताप शुक्ला से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कि सरकार चाहे पेगागस मामला हो या फिर कोरोना महामारी से संबंधित मामला हो हर मुद्दे पर जवाब देने को तैयार है. कोरोना पर तो कांग्रेस ने नोटिस देकर भी चर्चा में हिस्सा नहीं लिया. उन्होंने कहा कि सदन में लगातार काम काज चल रहा है, सदन में हर दिन बिल पास किए जा रहे हैं.

भाजपा सांसद शिव प्रताप शुक्ला से खास बातचीत.

बगैर विपक्ष के सदन में बिल पास कराना भी संसदीय परंपरा के खिलाफ है. इस पर भाजपा सांसद का कहना है कि विपक्ष के साथ-साथ कांग्रेस और कुछ विपक्षी पार्टियां जवाब नहीं चाहती, बल्कि सिर्फ हंगामा करना चाहती है पेपर पढ़ना जानते हैं और संसदीय गरिमा का उपहास उड़ा रहे हैं. ऐसे में जनता से जुड़े बिल का पास होना जरूरी है और इसमें गरिमा का कोई उल्लंघन नहीं, बल्कि विपक्ष को सरकार के कामकाज में साथ देना चाहिए.

2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इस पर भाजपा सांसद ने कहा कि विपक्ष चाहे कितना भी जोर लगा ले और 2024 के लिए किसी भी उम्मीदवार को तय कर ले, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी.

यह भी पढ़ें- मीराबाई की तरह कृष्‍ण भक्ति में जीवन बिताना चाहती हैं IPS अधिकारी भारती, मांगी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति

2022 में यूपी में भाजपा सरकार बनेगी
उत्तर प्रदेश के चुनाव पर पूछे गए सवाल पर शुक्ला का कहना है कि भले ही चुनाव को देखते हुए विपक्षी पार्टियां एकजुट हो रही है, लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला नहीं है. 2022 में एक बार फिर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ नेतृत्व में सरकार बनेगी.

Last Updated : Jul 29, 2021, 6:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.