नई दिल्ली : दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी ने पंजाब की एक महिला प्रोफेसर से वीजा के बदले सेक्सुअल फेवर की मांग की थी. उस महिला ने इसका खुलासा किया है. एक रिपोर्ट के अनुसार उस महिला ने पूरी घटना बताई है.
उस महिला के अनुसार पाकिस्तानी उच्चायोग के उस अधिकारी ने एंबेसी के अंदर उसका हाथ पकड़ लिया था. वह जानना चाहता था कि महिला शादीशुदा है या नहीं. यह घटना मार्च 2022 की है. उस महिला ने एक मीडिया चैनल को बताया, "पाकिस्तान के उस अधिकारी ने मुझसे सेक्सुअल डिजाइर पूरा करने को कहा. मैं बहुत ही असहज हो गई थी. उसने मेरा धर्म भी जनना चाहा था."
महिला ने यह भी कहा कि उस अधिकारी ने पीएम मोदी, कश्मीर और भारत के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने को कहा. पीड़ित महिला ने पूरी घटना की जानकारी विदेश मंत्री एस जयशंकर को लिखकर दी है. उसने उनसे न्याय की मांग की है. पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पाकिस्तानी अधिकारियों को भी की थी. वहां के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को भी इस घटना की जानकारी दी गई है.
एक चैनल से बात करते हुए महिला ने बताया कि जब उसका वीजा आवेदन रद्द कर दिया गया था, उस समय आसिफ नाम के एक अधिकारी ने यह बात कही थी. पीड़िता ने कहा कि एंबेसी से निकलने वाली ही थी, तभी किसी ने उससे रुकने को कहा. उसे एक व्यक्ति ने एक कमरे में वीजा अधिकारी का इंतजार करने को कहा. कुछ देर बाद वह अधिकारी कमरे में आया.
शिकायत के अनुसार कमरे में आने के बाद पाक उच्चायोग के उस अधिकारी ने बहकी-बहकी बातें करनी शुरू कर दी. उससे अश्लील बातें की जानें लगीं. असहज होकर जब महिला ने वहां से निकलने की कोशिश की तो उसने उसे रोक लिया. उससे ऐसी ही घटिया बातें करता रहा. उससे पूछा गया कि अगर वह शादीशुदा नहीं है, तो वह सेक्सुअल डिजाइर कैसे पूरा करती है. उससे यह भी पूछा गया कि वह पाकिस्तान क्यों जाना चाहती है. महिला ने बताया कि वह किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाना चाहती थी. कार्यक्रम मोन्यूमेंट से संबधित था और उसे वहां पर एक लेक्चर भी देना था.
ये भी पढ़ें : Pakistan Economic Crisis : पाकिस्तान पर मंडरा रहा भुखमरी का खतरा!