ETV Bharat / bharat

तरनतारन के सीमावर्ती गांव में बरामद हुआ पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ और पंजाब पुलिस की सफलता

author img

By

Published : Jul 21, 2023, 9:40 PM IST

तरनतारन के सीमावर्ती गांव से ड्रोन बरामद हुआ है. बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया. पड़ोसी देश पाकिस्तान, देश में अक्सर अशांति फैलाने के लिए ड्रग्स और हथियारों की आपूर्ति के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है. पंजाब पुलिस और बीएसएफ ने तरनतारन में सीमावर्ती गांव मस्तगढ़ के पास एक क्वाड्रा कैपिटल ड्रोन बरामद किया है.

Pakistani drone recovered
पाकिस्तानी ड्रोन बरामद

तरनतारन: अक्सर पाकिस्तान की ओर से सीमावर्ती गांवों में ड्रग्स, हथियार और अन्य चीजों की सप्लाई के लिए ड्रोन भेजे जाते हैं, लेकिन हर बार सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान पाकिस्तान के मंसूबों को नाकाम कर देते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. दरअसल, जिले के सीमावर्ती गांव मस्तगढ़ के पास पंजाब पुलिस और बी.एस.एफ. ने शुक्रवार सुबह संयुक्त तलाशी अभियान में एक डीजेआई करतार सिंह पुत्र बख्शीश सिंह की जमीन में गिरा एक ड्रोन बरामद किया है.

पुलिस ने बताया कि मैटरिंक कंपनी का ड्रोन बरामद किया गया है, जो पूरी तरह से टूट गया था. इस क्वाड्रा कैपिटल ड्रोन के आने की जानकारी बीएसएफ और पंजाब पुलिस को मिली थी. जिसके बाद बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर किसान करतार सिंह की जमीन से इस टूटे हुए ड्रोन को बरामद कर लिया. स्थानीय डीएसपी प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि सीमा पार से अशांति फैलाने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन वे हर तरह के विकल्प के लिए तैयार हैं और दुश्मन को उनके नापाक मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होने देंगे.

उन्होंने बताया कि यह एक क्वाड्रा कैपिटल ड्रोन है, जिसे टूटी हुई अवस्था में बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि इस ड्रोन की फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी. यह भी पता लगाया जाएगा कि किस व्यक्ति ने सीमा पार से ड्रोन मंगवाया था. इसके अलावा आरोपियों का पता लगाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि इससे पहले भी बीएसएफ ने सीमावर्ती जिले अमृतसर में पाकिस्तानी तस्करों की दो कोशिशों को नाकाम कर दिया था.

बीएसएफ ने एक ही रात में दो पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने में सफलता हासिल की है. दोनों ड्रोन एक ही तरह के थे और बीएसएफ जवानों ने ड्रोन से हेरोइन की खेप भी बरामद की. बीएसएफ ने इन दोनों ड्रोन को अमृतसर सेक्टर के अंतर्गत धारीवाल और रतन खुर्द इलाके में मार गिराया.

तरनतारन: अक्सर पाकिस्तान की ओर से सीमावर्ती गांवों में ड्रग्स, हथियार और अन्य चीजों की सप्लाई के लिए ड्रोन भेजे जाते हैं, लेकिन हर बार सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान पाकिस्तान के मंसूबों को नाकाम कर देते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. दरअसल, जिले के सीमावर्ती गांव मस्तगढ़ के पास पंजाब पुलिस और बी.एस.एफ. ने शुक्रवार सुबह संयुक्त तलाशी अभियान में एक डीजेआई करतार सिंह पुत्र बख्शीश सिंह की जमीन में गिरा एक ड्रोन बरामद किया है.

पुलिस ने बताया कि मैटरिंक कंपनी का ड्रोन बरामद किया गया है, जो पूरी तरह से टूट गया था. इस क्वाड्रा कैपिटल ड्रोन के आने की जानकारी बीएसएफ और पंजाब पुलिस को मिली थी. जिसके बाद बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर किसान करतार सिंह की जमीन से इस टूटे हुए ड्रोन को बरामद कर लिया. स्थानीय डीएसपी प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि सीमा पार से अशांति फैलाने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन वे हर तरह के विकल्प के लिए तैयार हैं और दुश्मन को उनके नापाक मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होने देंगे.

उन्होंने बताया कि यह एक क्वाड्रा कैपिटल ड्रोन है, जिसे टूटी हुई अवस्था में बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि इस ड्रोन की फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी. यह भी पता लगाया जाएगा कि किस व्यक्ति ने सीमा पार से ड्रोन मंगवाया था. इसके अलावा आरोपियों का पता लगाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि इससे पहले भी बीएसएफ ने सीमावर्ती जिले अमृतसर में पाकिस्तानी तस्करों की दो कोशिशों को नाकाम कर दिया था.

बीएसएफ ने एक ही रात में दो पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने में सफलता हासिल की है. दोनों ड्रोन एक ही तरह के थे और बीएसएफ जवानों ने ड्रोन से हेरोइन की खेप भी बरामद की. बीएसएफ ने इन दोनों ड्रोन को अमृतसर सेक्टर के अंतर्गत धारीवाल और रतन खुर्द इलाके में मार गिराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.