ETV Bharat / bharat

विधायक की जनसभा में लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, VHP ने दर्ज कराई शिकायत - उत्तराखंड में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

उत्तराखंड में मंगलौर विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी की जनसभा का एक कथित वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक मंच से 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगा रहा है. मामले में विश्व हिन्दू परिषद ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. वहीं, करीम अंसारी ने इन आरोपों को गलत बताते हुए इसे विपक्ष की साजिश करार दिया है. उन्होंने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया है.

haji-sarwat-karim-ansari-
हाजी सरवत करीम अंसारी की जनसभा
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 10:04 PM IST

रुड़की: सोशल मीडिया पर मंगलौर विधानसभा से बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी (haji sarwat karim ansari) की आभार जनसभा का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए गए हैं. मामले में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल को शिकायत पत्र देकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. वहीं, सरवत करीम अंसारी ने इसे विपक्ष की घटिया राजनीति बताया है. साथ ही इस विवादित वीडियो के जरिए आपसी सौहार्द खराब करने का आरोप लगाया है.

बसपा विधायक करीम अंसारी ने कहा 'जनसभा को लेकर विपक्षियों द्वारा बेहद ही घटिया आरोप लगाया गया है. मेरी देशभक्ति पर सवाल उठाकर आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का काम किया गया है. मंगलौर विधानसभा में सभी समाज ने जिताकर विधानसभा में भेजा है. वो नारे राजस्थान जिंदाबाद के लगाए गए थे, लेकिन घटिया मानसिकता रखने वाले लोग इसे क्षेत्र का माहौल खराब करने की कोशिश करना चाहते हैं.'

हाजी सरवत करीम अंसारी की जनसभा

मामले में विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री शिव प्रसाद त्यागी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल शिकायत पत्र सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की. उन्होंने बताया कि मंगलौर से बसपा विधायक के स्वागत के लिए निकाले गए विजय जुलूस के बाद आयोजित सभा में एक युवक ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए हैं. इस प्रकरण की न्यायहित में जांच होनी चाहिए. आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं, एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- ताजमहल में गूंजा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा, भीड़ ने सिरफिरे को दबोचा और कर दी धुनाई

रुड़की: सोशल मीडिया पर मंगलौर विधानसभा से बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी (haji sarwat karim ansari) की आभार जनसभा का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए गए हैं. मामले में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल को शिकायत पत्र देकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. वहीं, सरवत करीम अंसारी ने इसे विपक्ष की घटिया राजनीति बताया है. साथ ही इस विवादित वीडियो के जरिए आपसी सौहार्द खराब करने का आरोप लगाया है.

बसपा विधायक करीम अंसारी ने कहा 'जनसभा को लेकर विपक्षियों द्वारा बेहद ही घटिया आरोप लगाया गया है. मेरी देशभक्ति पर सवाल उठाकर आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का काम किया गया है. मंगलौर विधानसभा में सभी समाज ने जिताकर विधानसभा में भेजा है. वो नारे राजस्थान जिंदाबाद के लगाए गए थे, लेकिन घटिया मानसिकता रखने वाले लोग इसे क्षेत्र का माहौल खराब करने की कोशिश करना चाहते हैं.'

हाजी सरवत करीम अंसारी की जनसभा

मामले में विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री शिव प्रसाद त्यागी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल शिकायत पत्र सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की. उन्होंने बताया कि मंगलौर से बसपा विधायक के स्वागत के लिए निकाले गए विजय जुलूस के बाद आयोजित सभा में एक युवक ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए हैं. इस प्रकरण की न्यायहित में जांच होनी चाहिए. आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं, एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- ताजमहल में गूंजा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा, भीड़ ने सिरफिरे को दबोचा और कर दी धुनाई

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.