नई दिल्ली / इस्लामाबाद : पाकिस्तान का गृह मंत्री शेख रशीद ने रविवार को खेले गए भारत-पाक मैच में पाकिस्तान को मिली जीत के बाद एक बार फिर जहर उगला. शेख रशीद ने कहा कि पाकिस्तान की जीत दुनियाभर के मुसलमानों की जीत है.
पाकिस्तान टीम की जीत के बाद ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के मुसलमानों के जज्बात भी पाकिस्तानी टीम के साथ थे.
शेख रशीद ने अपने बयान में कहा, 'पाकिस्तान की टीम को, पाकिस्तान की कौम को मुबारक हो, आज हमारा फाइनल था. हमारा फाइनल आज ही था. दुनिया के मुसलमान समेत हिंदुस्तान के मुसलमानों के जज्बात पाकिस्तानी टीम के साथ थे. सारी आलमी इस्लाम को फतह मुबारक हो.
उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. मुझे अफसोस है कि यह पहला मौका है जब मैंने भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच नहीं देखा.
पढ़ें - विराट बनाम बाबर की जंग पर दुनिया की निगाहें
बता दें कि रविवार को भारत पाक के बीच खेले गए टी20 मैच में बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन और गेंदबाजों के परिस्थितियों के अनुकूल गेंदबाजी करने में नाकाम रहने के कारण भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप दो मैच में रविवार को यहां पाकिस्तान से 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था.