बालासोर: ओडिशा के बालासोर में मॉर्निंग वाक के दौरान आवारा कुत्ते के हमले से 40 से अधिक लोग घायल हो गए. कुत्ते के द्वारा घायल लोगों का पुलबाजार, ख्वाजाबाग, कसाब महल्ला, बालूबाजार, रेजाउल्ला लेन, मुनिपाड़ा के बालासोर इलाके में नजदीकी चिकित्सालय में इलाज किया गया.
इस बारे में बताया जाता है कि 40 से अधिक लोगों पर हमला करने वाले कुत्ते को शनिवार को लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला गया. सूत्रों के मुताबिक कुत्ते ने मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों और कुछ अन्य राहगीरों पर हमला किया. सभी घायलों का बालासोर अस्पताल में इलाज चल रहा है. कुत्ते के हमले से घायल हुए शेख कादर ने बताया कि जब मैं मॉर्निंग वॉक पर जा रहा था, इसी दौरान कुत्ते ने अचानक मुझ पर हमला कर दिया और 40 से अधिक से लोगों को घायल कर दिया. काफी संख्या में लोगों के घायल होने के बाद लोगों का कहना है कि आजकल कुत्तों का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इस दिशा में सरकार को ध्यान देना चाहिए.
ये भी पढ़ें - कन्नूर में आवारा कुत्तों के हमले से ऐसे बचे दो छात्र