भुवनेश्वर : ओडिशा के शिक्षक (teacher of Odisha) ओमप्रकाश मिश्र (Omprakash Mishra) को नेशनल आईसीटी अवार्ड-2018 (National ICT Award for School Teachers – 2018) से सम्मानित किया जाएगा. ओडिशा से इस सम्मान को प्राप्त करने वाले ओमप्रकाश एकमात्र व्यक्ति हैं.
जानकारी के मुताबिक, ओमप्रकाश कोरापुट जिला (Koraput district) स्थित जैपोर (Jeypore) के विज्ञान के शिक्षक (science teacher) हैं. 1998 में उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर शुरू किया था. इस क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए पहले भी ब्लॉक, जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें कई सम्मान से नवाजा गया है.
पढ़ें : ओडिशा में आज से सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों में शुरू होगा कामकाज
नई दिल्ली (New Delhi) में 05 सितम्बर 2018 में उन्हें भारत के राष्ट्रपति (the President of India) ने नेशनल अवार्ड फॉर टीचर्स-2017 (National Award for Teachers-2017) से सम्मानित किया था. अब एक बार फिर उन्हें नेशनल आईसीटी अवार्ड-2018 के लिए चुना गया है.
बता दें कि हर साल चयनित शिक्षकों को राष्ट्रीय आईसीटी अवार्ड (National ICT awards) से सम्मानित किया जाता है. इसका उद्देश्य शिक्षकों को स्कूली शिक्षा में आईसीटी का व्यापक रूप से इस्तेमाल करने के प्रति प्रेरित करना है. शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education- MoE), भारत सरकार (Government of India) को आवश्यक संख्या में पुरस्कार विजेताओं की शॉर्ट-लिस्टिंग और सिफारिश के लिए एक चयन प्रक्रिया का पालन किया जाता है.