नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जन-जन तक पहुंचने के लिए आम आदमी पार्टी नए-नए तरीके अपना रही है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल वॉलेंटियर्स के जरिए लोगों तक पहुंचने की योजना पर काम कर रहे हैं. यही कारण है कि वह लगातार वॉलेंटियर्स से सीधे संपर्क साध रहे हैं और उनसे विभिन्न माध्यमों से बात कर रहे हैं.
मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की महिला विंग की वॉलेंटियर्स से ऑनलाइन बात की. उन्हें सरकार के काम और खासकर दिल्ली सरकार की ओर से दी जा रही मुफ्त रेवड़ियों (सुविधाएं) को घर-घर पहुंचाने के लिए प्रेरित किया. साथ ही उनसे जमीनी हकीकत भी समझी. बातचीत के दौरान वॉलेंटियर्स ने केजरीवाल को कहा कि जनता फिर से अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है.
अरविंद केजरीवाल से बातचीत करने के लिए महिला विंग की अध्यक्ष सारिका चौधरी और उनके साथ 500 से अधिक महिला वॉलेंटियर्स वीडियो कॉल से जुड़ीं. महिला विंग ने अरविंद केजरीवाल को बताया कि वह घर-घर जा रही हैं और छोटी- छोटी बैठकें कर छह सुविधाओं पर लोगों के साथ चर्चा कर रही हैं. इस दौरान कई महिला वॉलेंटियर ने अरविंद केजरीवाल से बात भी की.
मेहनत का आएगा परिणाम: महिला विंग की वॉलेंटियर्स ने बताया कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से संतुष्ट है. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी जमीन पर बहुत मेहनत कर रहे हैं. आप सभी की इस मेहनत का परिणाम भी सुखद आएगा. आप सभी इसी तरह मेहनत से लगे रहें.
केजरीवाल ने की अपील: लोग स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी की सुविधाओं से बेहद खुश हैं. ज्यादातर लोग चाहते हैं कि पिछली बार की तरह इस बार भी आम आदमी पार्टी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनें और अरविंद केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री बने. जनता को अरविंद केजरीवाल पर पूरा भरोसा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप सभी ज्यादा से ज्यादा बैठकें करने की कोशिश करें.
यह भी पढ़ें-
"रेवड़ी वादा सिर्फ दिखावा...," न्याय यात्रा के दौरान देवेंद्र यादव ने AAP पर कसा तंज
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी, 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा AAP का 'रेवड़ी पर चर्चा' अभियान
'जो बधाई दे रहे राजा हो जाएं, जो गाली दे रहे वो महाराजा', ट्रोल करने वालों को अवध ओझा का जवाब