भुवनेश्वर: ओडिशा के बालासोर जिले के बाहानगा में हुए भीषण रेल हादसे में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन लोगों सहित सात रेलवे कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि हादसे में 294 लोगों की मौत हो गई थी. इस संबंध में दक्षिण-पूर्व रेलवे (एसईआर) के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने बुधवार को बताया कि मामले में सभी सात रेल कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वहीं जीएम और डीआरएम ने बाहानगा बाजार और बालसोर रेलवे स्टेशनों का दौरा किया. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने भी गोपीनाथपुर रेलवे स्टेशन का दौरा किया.
बता दें कि दो जून को हुए रेल हादसे के सिलसिले में सीबीआई ने वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (सिग्नल) अरुण कुमार महंत, अनुभाग अभियंता मोहम्मद आमिर खान और तकनीशियन पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया है. तीनों को भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और धारा 201 (साक्ष्य नष्ट करना) के तहत गिरफ्तार किया गया है. तीनों को सीबीआई ने चार दिन की रिमांड पर लिया था, जिसने तीनों रेलवे अधिकारियों को दुर्घटना के लिए जिम्मेदार पाया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अलावा, उन्होंने सबूत छिपाने का भी प्रयास किया. रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस), दक्षिण पूर्वी सर्कल की जांच रिपोर्ट में कहा गया था कि बाहानगा स्टेशन पर हुई ट्रेन दुर्घटना पिछले दिनों नॉर्थ सिग्नल गुमटी (स्टेशन के) पर किए गए सिग्नलिंग सर्किट परिवर्तन में खामियों के कारण हुई थी. गौरतलब है कि देश के सबसे भीषण रेल हादसों में से एक में 294 लोग मारे गए थे और लगभग 1,200 अन्य घायल हुए थे. इस दौरान दो सुपरफास्ट ट्रेनें- शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस के अलावा एक मालगाड़ी 2 जून को टकरा गई थी.