अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स में इस बार भी पाकिस्तानी जायरीन नहीं आएंगे. इस बार 810वें उर्स में शामिल होने के लिए 330 पाकिस्तानी जायरीन ने वीजा के लिए आवेदन किया था. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से पाक जायरीन को आने की अनुमति (Pakistani Jayrin not allowed in Ajmer Sharif) नहीं मिली है.
ईटीवी भारत ने पहले ही बताया गया था कि कोरोना महामारी के चलते पाक जायरीन के अजमेर आने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. स्थानीय प्रशासन ने पाक जायरीन के अजमेर आने के कार्यक्रम को लेकर जो रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी थी, उसमें कोरोना महामारी के साथ ही गाइडलाइन की पालना का हवाला दिया गया था. राज्य सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजी थी. रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी जायरीन को अजमेर आने की अनुमति नहीं दी है.
पढ़ें: Ajmer Sharif 810th Urs : ख्वाजा गरीब नवाज की मजार से उतारा गया संदल, जायरीन में संदल पाने की मची होड़
अजमेर जिला कलेक्टर अंश दीप ने बताया कि पाकिस्तानी जायरीन के अजमेर आने का कार्यक्रम रद्द हो गया है. इसके आदेश मिल चुके हैं. उन्होंने बताया कि ओमीक्रोन संक्रमण के फैलने के मद्देनजर पाक जायरीन का कार्यक्रम रद्द किया गया है. पहले पाकिस्तानी जायरीन के आने की सूचना के मद्देनजर उनके ठहरने खाने-पीने सहित सभी व्यवस्थाएं की गई थीं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए कम ही लोग उर्स में आएं, यही कोशिश की जा रही है. बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से पिछले 2 वर्ष से पाकिस्तानी जायरीन का जत्था अजमेर नही आ पा पाया है.