बेंगलुरु : कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि सरकार ने आगामी 15 दिनों तक राज्य में सभी तरह के धरना-प्रदर्शन को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है. हालांकि, उन्होंने फिलहाल नाइट कर्फ्यू या लॉकडाउन लागू करने की संभावना से इनकार किया.
लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने की अपील करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि अधिकारियों को मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ मंगलवार से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें - ओडिशा : पारादीप पोर्ट पर कार्गो जहाज के 14 क्रू कोरोना पॉजिटिव
मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने सोमवार को बेंगलुरु शहर समेत अन्य महत्वपूर्ण जिलों में कोविड-19 महामारी की स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान, राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री एवं अधिकारी मौजूद रहे.
येदियुरप्पा ने कहा कि बेंगलुरु में कोविड-19 मामलों में वृद्धि परेशान करने वाली है. रोजाना के औसत मामलों की संख्या करीब 1,377 है. उन्होंने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि लोग अगर कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन नहीं करेंगे तो परिस्थितियों को काबू करना काफी मुश्किल होगा.
पढ़ें - डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में कोविड-19 की उत्पत्ति का खुलासा
स्कूल और कॉलेज को फिलहाल बंद किए जाने से मुख्यमंत्री ने इनकार किया और कहा कि आज से अगले 15 दिनों तक राज्य में धरना-प्रदर्शन के नाम पर भीड़ एकत्र करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.