पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता के लिए एक बार फिर से अभियान शुरू करने वाले हैं. सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार नीतीश कुमार 25 अप्रैल को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात कर सकते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Bihar politics: 'देश का नेता कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो'.. मुख्यमंत्री ने समर्थकों के सामने जोड़ लिए हाथ
राहुल गांधी और केजरीवाल से हो चुकी है मुलाकात : सूत्रों की माने ममता बनर्जी और नवीन पटनायक से मुख्यमंत्री की बातचीत हो गई है. जब मुलाकात होगी तो विपक्षी एकजुटता को लेकर आगे की रणनीति तैयार होगी. पिछले दिनों दिल्ली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे से मुलाकात किए थे. उसके बाद अरविंद केजरीवाल से भी मिले थे.
अच्छी खबर मिलने की हुई थी बात : कांग्रेस नेताओं से लंबी बातचीत के बाद नीतीश कुमार को विपक्षी एकजुटता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की जिम्मेवारी दी गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी नीतीश कुमार की तारीफ की थी. 2 दिन पहले बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने भी कहा था कि विपक्ष के नेताओं से मुख्यमंत्री की लगातार बातचीत हो रही है और जल्द ही अच्छी खबर मिलेगी.
महत्वपूर्ण होगी बैठक : ऐसे में अब सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिलने जा रहे हैं. जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है. नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता की मुहिम में लगे हुए हैं. अब तक ममता बनर्जी और नवीन पटनायक की तरफ से कोई भी बयान नहीं आया है और ना ही दोनों नेताओं से नीतीश कुमार की मुलाकात हुई है. ऐसे में दोनों मुख्यमंत्रियों से विपक्षी एकजुटता के लिए होने वाली मुलाकात महत्वपूर्ण माना जा रहा है.