ETV Bharat / bharat

यूपी में आसमान से बरसी आफत, बिजली गिरने से 9 की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और गाजीपुर में वज्रपात की चपेट में आने से 3 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत हो गई. ग्रामीण क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में धान की रोपाई करने वाले महिला, पुरूष की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई.

etv bharat
बिजली गिरने से 3 बच्चों समेत 9 की मौत
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 8:01 AM IST

Updated : Jul 26, 2022, 10:27 AM IST

लखनऊ: संगमनगरी प्रयागराज और गाजीपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत हो गई. प्रयागराज में ग्रामीण क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में धान की रोपाई करने वाले महिला, पुरुष आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अपनी जान गवां चुके हैं. वहीं, 4 लोग झुलसने की वजह से अस्पताल पहुंचे. जहां उनका इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री ने जनपद प्रयागराज में आकाशीय बिजली गिरने से हुई 6 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए.

अलग-अलग इलाकों में मौत बनकर गिरी बिजली
प्रयागराज में मानसून देर से पहुंचा, लेकिन 3 दिनों से बारिश का शुरू हुआ सिलसिला जारी है. रविवार की रात जहां तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. वहीं, सोमवार को हुई बारिश ने ग्रामीण इलाके में कहर ढा दिया. आसमान से गिरी आफत वाली बिजली से मेजा, मांडा, कोरांव, उतरांव और बारा इलाके में 4 महिला और 1 पुरुष की मौत हो गई.

मांडा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव में धान की रोपाई करने के दौरान सन्नो नाम की महिला पर बिजली गिरने से जहां उसकी मौत हो गई. वहीं, उसका पति झुलस गया. इसी तरह से कोरांव थाना क्षेत्र के सिकरो गांव में सोनू नाम के युवक की धान रोपने के दौरान वज्रपात का शिकार होने से मौत हो गई. जबकि बारा थाना क्षेत्र के पिपराव मुजरा इलाके में 4 लोग वज्रपात की चपेट में आ गए. जिसमें खुशबू नाम की महिला की मौत हो गई. बाकी 3 झुलसे हुए लोगों को इलाज के अस्पताल भेजा गया.

वहीं मेजा थाना क्षेत्र में सिंघपुर कला गांव में घर के बाहर निकली महिला प्रतिभा आकाशीय बिजली गिरने की वजह से बेसुध हो गई. आनन-फानन में परिजन अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसी तरह से उतरांव थाना क्षेत्र के इनायत पट्टी गांव में वज्रपात का शिकार होने से गीता देवी की मौत हो गई. वज्रपात से जान गंवाने वालों के घर पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची और परिजनों को ढांढस बंधवाया. इसके साथ ही सरकार की तरफ से उन्हें मुआवजा देने का भी भरोसा दिया गया.

शहरी इलाके में जलभराव बनती है मुसीबत
वहीं, तेज बारिश की वजह से शहरी इलाके में लोग जलभराव होने से काफी परेशान हैं. बारिश होने के घंटों बाद सड़क पर पानी भरने से वाहन चालकों को काफी मुसीबत उठान पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी कोतवाली, मुट्ठीगंज, रामबाग, जर्जटाउन के साथ ही सिविल लाइंस के लोग उठा रहे हैं.

इसे भी पढे़ं- सावधानी! बारिश के मौसम में आकाशीय बिजली से बचने के लिए ये उपाय अपनाएं

लखनऊ: संगमनगरी प्रयागराज और गाजीपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत हो गई. प्रयागराज में ग्रामीण क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में धान की रोपाई करने वाले महिला, पुरुष आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अपनी जान गवां चुके हैं. वहीं, 4 लोग झुलसने की वजह से अस्पताल पहुंचे. जहां उनका इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री ने जनपद प्रयागराज में आकाशीय बिजली गिरने से हुई 6 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए.

अलग-अलग इलाकों में मौत बनकर गिरी बिजली
प्रयागराज में मानसून देर से पहुंचा, लेकिन 3 दिनों से बारिश का शुरू हुआ सिलसिला जारी है. रविवार की रात जहां तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. वहीं, सोमवार को हुई बारिश ने ग्रामीण इलाके में कहर ढा दिया. आसमान से गिरी आफत वाली बिजली से मेजा, मांडा, कोरांव, उतरांव और बारा इलाके में 4 महिला और 1 पुरुष की मौत हो गई.

मांडा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव में धान की रोपाई करने के दौरान सन्नो नाम की महिला पर बिजली गिरने से जहां उसकी मौत हो गई. वहीं, उसका पति झुलस गया. इसी तरह से कोरांव थाना क्षेत्र के सिकरो गांव में सोनू नाम के युवक की धान रोपने के दौरान वज्रपात का शिकार होने से मौत हो गई. जबकि बारा थाना क्षेत्र के पिपराव मुजरा इलाके में 4 लोग वज्रपात की चपेट में आ गए. जिसमें खुशबू नाम की महिला की मौत हो गई. बाकी 3 झुलसे हुए लोगों को इलाज के अस्पताल भेजा गया.

वहीं मेजा थाना क्षेत्र में सिंघपुर कला गांव में घर के बाहर निकली महिला प्रतिभा आकाशीय बिजली गिरने की वजह से बेसुध हो गई. आनन-फानन में परिजन अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसी तरह से उतरांव थाना क्षेत्र के इनायत पट्टी गांव में वज्रपात का शिकार होने से गीता देवी की मौत हो गई. वज्रपात से जान गंवाने वालों के घर पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची और परिजनों को ढांढस बंधवाया. इसके साथ ही सरकार की तरफ से उन्हें मुआवजा देने का भी भरोसा दिया गया.

शहरी इलाके में जलभराव बनती है मुसीबत
वहीं, तेज बारिश की वजह से शहरी इलाके में लोग जलभराव होने से काफी परेशान हैं. बारिश होने के घंटों बाद सड़क पर पानी भरने से वाहन चालकों को काफी मुसीबत उठान पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी कोतवाली, मुट्ठीगंज, रामबाग, जर्जटाउन के साथ ही सिविल लाइंस के लोग उठा रहे हैं.

इसे भी पढे़ं- सावधानी! बारिश के मौसम में आकाशीय बिजली से बचने के लिए ये उपाय अपनाएं

Last Updated : Jul 26, 2022, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.