ETV Bharat / bharat

NIA Raids At PFI Premises : NIA को छापेमारी के दौरान मिले अहम सबूत, घंटों की पूछताछ, मोबाइल व लैपटॉप जांच के लिए भेजा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पाॅपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर बड़ा एक्शन (NIA Raids At PFI Premises) लिया है. एजेंसी ने बुधवार को पीएफआई से जुड़े अन्य संगठनों के ठिकानों पर यूपी के कई जिलों में छापेमारी की थी. एजेंसी ने इस दौरान कई लोगों से घंटों कड़ी पूछताछ की.

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 7:26 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार तड़के राजधानी के मदेयगंज के पकरिया इलाके (NIA Raids At PFI Premises) में जिन चार लोगों के घर छापेमारी की थी, वे यूपी, महाराष्ट्र व कर्नाटक में मदरसों, मस्जिदों और मुसाफिर खाना में कट्टरपंथी धार्मिक सभाएं कर युवाओं को कट्टरता की तरफ धकेल रहे थे. इन सभी का प्रतिबंधित संगठन पीएफआई और सिमी से संबंध है. इनमें से एक रिटायर्ड चिकित्साधिकारी बताया जा रहा है.

NIA की छापेमारी
NIA की छापेमारी

बुधवार सुबह 5 बजे एनआईए की टीम पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ मदेयगंज थाना से कुछ दूर स्थित पकरिया इलाके पहुंची और पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया. इस मोहल्ले में किसी भी बाहरी की एंट्री में रोक लगा दी गई. इस दौरान एनआईए ने चार घरों में एक साथ छापेमारी की. ये घर मास्टर शमीम, डॉक्टर ख्वाजा और मौलाना जमील के थे. एनआईए ने इन चारों से कई घंटों कड़ी पूछताछ की और उनके मोबाइल व लैपटॉप खंगाले, इसके बाद इन्हें कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया.

कट्टरपंथी धार्मिक संभाएं कर युवाओं को भड़का रहे थे : सूत्रों के मुताबिक, एनआईए की जांच में सामने आया कि ये चारों पीएफआई के सहयोगी संगठन वहदत-ए-इस्लामी संगठन से जुड़े हैं. ये सभी न सिर्फ लखनऊ बल्कि पश्चिमी यूपी, महाराष्ट्र और कर्नाटक में मौजूद मदरसों, मस्जिदों और मुसाफिर खाना में कट्टरपंथी धार्मिक सभाएं करते थे. ये और इनके साथ इन सभाओं में युवाओं को कट्टरपंथी बनाते थे, इसके अलावा कट्टरपंथी साहित्य भी बांटते थे.

यह भी पढ़ें : NIA Raid On PFI : यूपी के कई शहरों में NIA ने की छापेमारी, कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ

यह भी पढ़ें : NIA raids at PFI premises : एनआईए का दिल्ली, यूपी, राजस्थान और महाराष्ट्र में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी

लखनऊ : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार तड़के राजधानी के मदेयगंज के पकरिया इलाके (NIA Raids At PFI Premises) में जिन चार लोगों के घर छापेमारी की थी, वे यूपी, महाराष्ट्र व कर्नाटक में मदरसों, मस्जिदों और मुसाफिर खाना में कट्टरपंथी धार्मिक सभाएं कर युवाओं को कट्टरता की तरफ धकेल रहे थे. इन सभी का प्रतिबंधित संगठन पीएफआई और सिमी से संबंध है. इनमें से एक रिटायर्ड चिकित्साधिकारी बताया जा रहा है.

NIA की छापेमारी
NIA की छापेमारी

बुधवार सुबह 5 बजे एनआईए की टीम पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ मदेयगंज थाना से कुछ दूर स्थित पकरिया इलाके पहुंची और पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया. इस मोहल्ले में किसी भी बाहरी की एंट्री में रोक लगा दी गई. इस दौरान एनआईए ने चार घरों में एक साथ छापेमारी की. ये घर मास्टर शमीम, डॉक्टर ख्वाजा और मौलाना जमील के थे. एनआईए ने इन चारों से कई घंटों कड़ी पूछताछ की और उनके मोबाइल व लैपटॉप खंगाले, इसके बाद इन्हें कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया.

कट्टरपंथी धार्मिक संभाएं कर युवाओं को भड़का रहे थे : सूत्रों के मुताबिक, एनआईए की जांच में सामने आया कि ये चारों पीएफआई के सहयोगी संगठन वहदत-ए-इस्लामी संगठन से जुड़े हैं. ये सभी न सिर्फ लखनऊ बल्कि पश्चिमी यूपी, महाराष्ट्र और कर्नाटक में मौजूद मदरसों, मस्जिदों और मुसाफिर खाना में कट्टरपंथी धार्मिक सभाएं करते थे. ये और इनके साथ इन सभाओं में युवाओं को कट्टरपंथी बनाते थे, इसके अलावा कट्टरपंथी साहित्य भी बांटते थे.

यह भी पढ़ें : NIA Raid On PFI : यूपी के कई शहरों में NIA ने की छापेमारी, कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ

यह भी पढ़ें : NIA raids at PFI premises : एनआईए का दिल्ली, यूपी, राजस्थान और महाराष्ट्र में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.