ETV Bharat / bharat

एनआईए ने जमात-ए-मुजाहिदीन के 11 आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की - जमात-ए-मुजाहिदीन के 11 आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट

चार्जशीट में बीरभूम जिले के कदोर काजी (33), हबीबुर रहमान एसके (28) और मुस्तफिजुर हुसैन (39) के अलावा माल्दा जिले के मोहम्मद दिलावर हुसैन (28) और बरपेटा जिले के आरिफ हुसैन का भी नाम शामिल है.

charge sheet against 11 suspected militants
11 संदिग्ध आतंकवादियों के खिलाफ चार्जशीट
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 1:57 PM IST

बेंगलुरु : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने देश में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए डकैतियां करने वाले जमात-ए-मुजाहिदीन के 11 आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. इस आतंकी संगठन का मुखिया जहिदुल इस्लाम बांग्लादेश में 2005 में शृंखलाबद्ध बम धमाकों का मुख्य आरोपी है. उसने बर्धवान और गया में भी बम धमाकों को भी अंजाम दिया था.

एनआईए की विशेष अदालत में दायर चार्जशीट में बांग्लादेश के 40 वर्षीय जहिदुल के अलावा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के नजीर शेख (25), आसिफ इकबाल (23), आदिल शेख (27), अब्दुल करीम (21) और मुशर्रफ हुसैन (22) के नाम हैं.

चार्जशीट में बीरभूम जिले के कदोर काजी (33), हबीबुर रहमान एसके (28) और मुस्तफिजुर हुसैन (39) के अलावा माल्दा जिले के मोहम्मद दिलावर हुसैन (28) और बरपेटा जिले के आरिफ हुसैन का भी नाम शामिल है. इन सभी पर आपराधिक साजिश रचने, डकैती डालने, सेंधमारी और गैरकानूनी गतिविधियों के आरोप में भारतीय दंड संविधान के तहत कई धाराएं लगाई गई हैं.

एनआईए के मुताबिक, जांच में पाया गया कि जेएमबी के इन आतंकियों ने भारत में आतंकी और विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए बड़ा नेटवर्क खड़ा कर लिया था. इसके तहत वह हथियारों और विस्फोटक सामग्री की खरीद-फरोख्त, युवाओं की भर्ती तथा प्रशिक्षण शिविर संचालित करने का काम करते थे.

पढ़ें: जोशीमठ रेस्क्यू LIVE: राहत बचाव कार्य का आज 12वां दिन, 59 शव बरामद

इस गिरोह ने भारत में अपनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए फरवरी से अप्रैल 2018 तक कई डकैतियां कीं. पकड़े जाने के बाद मुख्य आरोपी जहिदुल इस्लाम ने अपने उन सभी ठिकानों की जानकारी दी थी जहां-जहां उसका गिरोह छिपता था और डकैती डाल चुका था.

बेंगलुरु : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने देश में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए डकैतियां करने वाले जमात-ए-मुजाहिदीन के 11 आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. इस आतंकी संगठन का मुखिया जहिदुल इस्लाम बांग्लादेश में 2005 में शृंखलाबद्ध बम धमाकों का मुख्य आरोपी है. उसने बर्धवान और गया में भी बम धमाकों को भी अंजाम दिया था.

एनआईए की विशेष अदालत में दायर चार्जशीट में बांग्लादेश के 40 वर्षीय जहिदुल के अलावा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के नजीर शेख (25), आसिफ इकबाल (23), आदिल शेख (27), अब्दुल करीम (21) और मुशर्रफ हुसैन (22) के नाम हैं.

चार्जशीट में बीरभूम जिले के कदोर काजी (33), हबीबुर रहमान एसके (28) और मुस्तफिजुर हुसैन (39) के अलावा माल्दा जिले के मोहम्मद दिलावर हुसैन (28) और बरपेटा जिले के आरिफ हुसैन का भी नाम शामिल है. इन सभी पर आपराधिक साजिश रचने, डकैती डालने, सेंधमारी और गैरकानूनी गतिविधियों के आरोप में भारतीय दंड संविधान के तहत कई धाराएं लगाई गई हैं.

एनआईए के मुताबिक, जांच में पाया गया कि जेएमबी के इन आतंकियों ने भारत में आतंकी और विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए बड़ा नेटवर्क खड़ा कर लिया था. इसके तहत वह हथियारों और विस्फोटक सामग्री की खरीद-फरोख्त, युवाओं की भर्ती तथा प्रशिक्षण शिविर संचालित करने का काम करते थे.

पढ़ें: जोशीमठ रेस्क्यू LIVE: राहत बचाव कार्य का आज 12वां दिन, 59 शव बरामद

इस गिरोह ने भारत में अपनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए फरवरी से अप्रैल 2018 तक कई डकैतियां कीं. पकड़े जाने के बाद मुख्य आरोपी जहिदुल इस्लाम ने अपने उन सभी ठिकानों की जानकारी दी थी जहां-जहां उसका गिरोह छिपता था और डकैती डाल चुका था.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.