चेन्नई : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को तमिलनाडु में कई जगहों पर छापेमारी की. इसीक्रम में एनआईए की टीम ने थेनी जिले के चिन्नामनूर में यूसुफ असलम के घर पर दबिश दी. यहां पर वह अपनी पत्नी के साथ रह रहा था. छापेमारी की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग उसके घर के बाहर इकट्ठा हो गए. इस पर उसके घर के बाहर पुलिस को तैनात करना पड़ा.
माइकल के नेतृत्व में एनआईए की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की. इसीक्रम में यूसुफ असलम को पूछताछ के लिए चिन्नामनूर थाने ले जाया गया. यहां पर उससे करीब 12 घंटे तक पूछताछ की गई. साथ ही अगली सुनवाई के लिए मौजूद रहने के बारे में चिन्नामनूर ग्राम अधिकारी की उपस्थिति में लिखित बयान मिलने के बाद एनआईए अधिकारियों द्वारा यूसुफ असलम को जाने दिया गया.
ये भी पढ़ें - NIA ने लश्कर-ए-मुस्तफा के दो आतंकियों को किया गिरफ्तार
सूत्रों का कहना है कि एनआईए ने युसूफ असलम द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर विभिन्न धार्मिक टिप्पणियों को पोस्ट किया था जिसके बारे में जांच की गई कि कहीं उसका आतंकवादियों से कोई संबंध तो नहीं है.साथ ही, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने तिरुनेलवेली जिले के कल्लकाडु में अब्दुल्ला के आवास पर भी छापेमारी की. इस मामले में दो हफ्ते पहले मदुरै थिडीर नगर पुलिस ने भारतीय संप्रभुता के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया था. बताया जाता है कि एनआईए ने इस घटना के संबंध में अब्दुल्ला से पूछताछ की.