श्रीनगर : एनआईए ने सुंजवां आतंकी हमले मामले के मुख्य आरोपी आबिद अहमद मीर को गुरुवार को पुलवामा से गिरफ्तार किया. आबिद पुलवामा के पुत्रीगाम का रहने वाला है. गौरतलब है कि जम्मू के सुंजवां इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों के हमले में सीआईएसएफ के एक एएसआई शहीद हो गया था जबकि अन्य कई जवान घायल हुए थे. वहीं, सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादियों को मार गिराया था. ये मामला पहले जम्मू के पीएस बहू किला में 22 अप्रैल को दर्ज किया गया था, जिसके बाद में 26 अप्रैल को दोबारा एनआईए ने पंजीकृत किया था.
एनआईए के मुताबिक, आरोपी आबिद अहमद मीर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का ओवर ग्राउंड वर्कर है और गिरफ्तार आरोपी बिलाल अहमद वागे का करीबी सहयोगी है. वह पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख लोगों के संपर्क में था. वह ऐसे कई आतंकी गतिविधियों में अन्य सह-आरोपियों को सहयोग करता आ रहा था. एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि आबिद अहमद के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी, 121 ए, 302, 307, और 307 में आर्म्स एक्ट की धारा 7 और 27 और यूए (पी) एक्ट 1967 की धारा 16, 18 और 20 के तहत मामला दर्ज है. उसे पुलिस हिरासत में रखा गया है. औक पूछताछ की जा रही है. मामले में आगे की जांच जारी है.
पढ़ें : सुंजवां मुठभेड़ : आतंकवादियों को ट्रांसपोटेशन मुहैया कराने वाले दो गिरफ्तार