नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET PG 2021) को स्थगित कर दिया है. मेडिकल कॉलेजों में पीजी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए यह परीक्षा 10 जनवरी, 2021 से होनी थी.
फिलहाल, राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) की तरफ से नीट पीजी 2021 के लिए परीक्षा की नई तिथि की घोषणा नहीं की गई है.
आधिकारिक वेबसाइट - https://natboard.edu.in पर एनबीई द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि नीट पीजी 2021 परीक्षा स्थगित कर दी गई है, जो 10 जनवरी, 2021 से आयोजित होने वाली थी.
अभ्यर्थियों को परीक्षा से जुड़े ताजा अपटेड के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है.
आधिकारिक वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है:
https://exam.natboard.edu.in/communication.php?page=main
परीक्षा स्थगित करने से संबंधित आधिकारिक अधिसूचना का लिंक:
https://natboard.edu.in/viewNotice.php?NBE=K2ZFQVZ2SEpZYmoyS1VDQUJrYitRUT09