नई दिल्ली : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (NCM) ने नई दिल्ली के जंतर मंतर पर हुए कार्यक्रम भारत जोड़ी आंदोलन (Bharat Jodo Movement) के संबंध में स्वत: संज्ञान लिया है.
आराेप लगाया है कि मुस्लिम विरोधी नारे लगाए गए थे. एनसीएम ने नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त को मामले पर कार्रवाई की रिपोर्ट 10 अगस्त तक सौंपने को कहा है.
इससे मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है. रविवार को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर आयोजित 'औपनिवेशिक कानून और समान कानून बनाएं' (Colonial Laws & Make Uniform Laws) नामक एक मार्च के दौरान कथित रूप से मुस्लिम विरोधी लगाए गए थे. इसका वीडियाे वायरल हाे गया.
पुलिस के अनुसार, कार्यक्रम के आयोजकों को रैली करने की अनुमति नहीं थी. आपकाे बता दें कि मार्च का आयोजन सुप्रीम कोर्ट के वकील और राज्य भाजपा के पूर्व प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने 'भारत जोड़ी आंदोलन' के बैनर तले किया था.
इसे भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट में बोला अल्पसंख्यक आयोग, 'हमें कमजोर वर्ग मानें, अन्यथा बहुसंख्यक दबाएगा'
टीवी अभिनेता और भाजपा नेता गजेंद्र चौहान भी कथित तौर पर विरोध मार्च का हिस्सा थे.