बालाघाट : मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कहर ढाया है. नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके साथ ही शव के पास पर्चे भी फेंक दिए, जिनमें लिखा था कि जनता को परेशान करने वालों और मुखबिरों का यही हाल होगा. इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई.
कनपटी पर गोली मारकर युवक की हत्या
घटना बिठली पुलिस के पास के गांव की है. नक्सलियों ने पुलिस चौकी से महज पांच किलोमीटर दूर इस वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात आठ बजे करीब 10 हथियारबंद नक्सली भागचंद अरमो के घर आए. नक्सलियों ने उसके घर को घेर लिया. उस वक्त भागचंद खान खा रहे थे. नक्सली उसके घर में घुसे. खाना खाते समय ही भागचंद को नक्सलियों ने उठाया और हाथ बांधकर गांव के बाहर ले गए. युवक भागचंद की आंख पर पट्टी बांध दी और फिर उसकी कनपटी पर गोली मार दी.
यह भी पढ़ें-
नक्सलियों ने दी चेतावनी
नक्सलियों ने भागचंद का शव सड़क पर ही छोड़ दिया. शव के पास पर्चे भी छोड़े. इनमें लिखा था कि जनता को परेशान करने वालों और मुखबिरों का यही हाल किया जाएगा. बताया जाता है कि युवक भागचंद किसी समय में पुलिस का मुखबिर था. लेकिन अब उसने पुलिस के लिए मुखबिरी करना छोड़ दिया था. जानकारी के मुताबिक पुलिस मौके पर भी नहीं पहुंची. खुद ग्रामीण मृतक का शव लेकर पुलिस चौकी पहुंचे.