गिरिडीहः झारखंड में बंद की घोषणा से पहले घंटे में नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने नई दिल्ली से गया-धनबाद होकर हावड़ा जाने वाले रेलखंड को निशाना बनाया है. इस रेलखंड में झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत सरिया पुलिस स्टेशन क्षेत्र के चिचाकी और चौधरीबांध के बीच में अप और डाऊन ट्रैक पर विस्फोट किया है. विस्फोट से पटरी क्षतिग्रस्त हुई है. वहीं इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है. बताया जाता है के रात लगभग 12:15 बजे नक्सलियों का दस्ता इस क्षेत्र में पहुंचा और विस्फोट किया. मिली जानकारी के अनुसार इस घटना को पोल संख्या 334/13 व 14 के बीच अंजाम दिया गया है. घटना की सूचना के बाद गिरिडीह पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है.
जगह-जगह रुकी ट्रैनः दूसरी तरफ इस घटना के बाद से गंगा दामोदर, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर ही रुकी हुई है. जबकि स्थिति को सामान्य करने का प्रयास फौरी तौर पर शुरू कर दिया गया है. वहीं आस पास के इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है. नक्सलियों के हमले के बाद कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है तो कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है. जिन ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं वो हैं
- 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, 12314 नई दिल्ली- सियालदह राजधानी एक्सप्रेस एवं 12302 नई दिल्ली- हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26.01.2022 को डीडीयू- गया- प्रधानखंटा के बदले डीडीयू- पटना- झाझा- होकर चलेगी.
- 12816 आनंद विहार- पुरी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26.01.2022 को कोडरमा-नेसुचबो गोमो के बदले हजारीबाग टाउन - बरकाकाना होकर चलेगी.
- 12826 आनंद विहार-रांची झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26.01.2022 को कोडरमा-राजाबेरा के बदले कोडरमा- हजारीबाग टाउन - बरकाकाना होकर चलेगी.
- गाड़ी संख्या 12941 भावनगर- आसनसोल एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 25.01.2022 डीडीयू- गया- प्रधानखंता के बदले मानपुर- क्यूल- झाझा होकर चलेगी.
इन ट्रेनों को रद्द किया गया है
- 13305 धनबाद- डेहरी ऑन सोन एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 27.01.2022 को रद्द रहेगी.
- 13306 डेहरी आन सोन- धनबाद एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 27.01.2022 को रद्द रहेगी.
- 03546 गया- आसनसोल पैसेंजर यात्रा प्रारंभ की तिथि 27.01.2022 को रद्द रहेगी.
- 03553 आसनसोल- वाराणसी पैसेंजर यात्रा प्रारंभ की तिथि 27.01.2022 को रद्द रहेगी
प्रशांत-शीला की रिहाई मांग रहे हैं नक्सलीः यहां बता दें कि नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के टॉप लीडर प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला दी की गिरफ्तारी के बाद से ही नक्सली संगठन गुस्से में हैं. नक्सली संगठन द्वारा गिरफ्तारी के बाद दो बार बंद करवाया गया है. इस बार 21 जनवरी से 26 जनवरी तक दोनों की रिहाई की मांग को लेकर प्रतिरोध दिवस मनाया गया. इस दौरान गिरिडीह के खुखरा और मधुबन में मोबाइल टावर उड़ाया गया. डुमरी के नुरंगो के समीप बराकर नदी पर बने पुल को उड़ा दिया गया तो गिरिडीह से सटे बिशनगढ़ थाना इलाके में मोबाइल टावर उड़ाने का प्रयास किया गया. जबकि कई स्थानों पर पोस्टरिंग की गईं.
ये भी पढ़ेंः Naxallite Bandh in Jharkhand: बंद के पहले घंटे में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, गिरिडीह में रेल पटरी पर किया विस्फोट
प्रशांत-शीला की रिहाई मांग रहे हैं नक्सली
यहां बता दें कि नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के टॉप लीडर प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला दी की गिरफ्तारी के बाद से ही नक्सली संगठन गुस्से में हैं. नक्सली संगठन द्वारा गिरफ्तारी के बाद दो बार बंद करवाया गया है. इस बार 21 जनवरी से 26 जनवरी तक दोनों की रिहाई की मांग को लेकर प्रतिरोध दिवस मनाया गया. इस दौरान गिरिडीह के खुखरा और मधुबन में मोबाइल टावर उड़ाया गया. डुमरी के नुरंगो के समीप बराकर नदी पर बने पुल को उड़ा दिया गया तो गिरिडीह से सटे बिशनगढ़ थाना इलाके में मोबाइल टावर उड़ाने का प्रयास किया गया. जबकि कई स्थानों पर पोस्टरिंग की गईं.
वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने रामगढ़ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर TSPC के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्री को भी जब किया है. गिरफ्तार नक्सलियों से पुलिस के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. गिरफ्तार तीनों नक्सली कई नक्सल हमले के आरोपी हैं. गिरफ्तार तीनों कभी पीएलएफआई के सदस्य थे और बाद में टीएसपीसी में शामिल हो गए थे. तीनों पलामू के पांकी के इलाके के रहने वाले हैं.