रांचीः झारखंड का मोस्ट वांटेड नक्सली पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप गिरफ्तार हो चुका है. एनआईए और झारखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उसकी गिरफ्तारी हुई है. दिनेश गोप पर 25 लाख का इनाम था. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिनेश गोप को झारखंड पुलिस ने एनआईए के सहयोग से नेपाल से गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ेंः Khunti News: पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप पर आत्मसमर्पण के लिए दबाव, परिजनों से मिली खूंटी पुलिस
नेपाल से ऑपरेट कर रहा था संगठनः झारखंड पुलिस के अलावा केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए भी लगातार दिनेश गोप को ट्रेस करने की कोशिश कर रही थी. इसी बीच सूचना मिली कि दिनेश गोप भारत के पड़ोसी देश नेपाल में डेरा डाले हुए है. जांच के दौरान यह जानकारी सामने आई कि दिनेश गोप नेपाल की राजधानी काठमांडू में पनाह लिए हुए. जानकारी पुख्ता होने के बाद दिनेश गोप को गिरफ्तार करने के लिए झारखंड पुलिस और एनआईए का संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया गया. ऑपरेशन को पूरी तरह से गुप्त रखा गया था. इसी बीच रविवार की सुबह दिनेश गोप का लोकेशन ट्रैक होने के बाद एनआईए और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे काठमांडू से धर दबोचा.
भारत लाया जा रहा हैः पुलिस के अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिनेश गोप को गिरफ्तार करने के बाद उसे काठमांडू से दिल्ली लाया जा रहा है. दिल्ली स्थित एनआईए ऑफिस में पूछताछ के बाद उसे झारखंड लाया जाएगा. हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.
बड़ी सफलताः झारखंड के खूंटी, रांची, सिमडेगा, गुमला, चाईबासा, लोहरदगा जैसे जिलों के लिए दिनेश गोप आतंक का पर्याय था. दहशत के बल पर दिनेश गोप ने अकूत संपत्ति जमा की है. दिनेश गोप की दोनों पत्नियां भी फिलहाल जेल में ही बंद है. दिनेश गोप खूंटी जिले के जरिया गढ़ का रहने वाला है. उसके आतंक को देखते हुए झारखंड पुलिस की तरफ से उसके सिर पर 25 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था. दिनेश गोप की गिरफ्तारी झारखंड पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है.