चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया कि 2022 में पंजाब में कांग्रेस पार्टी बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी. सिद्धू ने एक संवाद में कहा कि इस समय हर कोई एक दूसरे को भला बुरा कह रहा है.
सिद्धू ने कहा कि मैंने पार्टी को पहले ही कह दिया था यदि आप 2022 में पंजाब में झूठ की सरकार बनाते है, तो मैं आपके साथ नहीं हूं, यदि आप सचमुच ही पंजाब का भला करना चाहते हो फिर सिद्धू की जान भी हाजिर है. पंजाब कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि हम टैक्स लगा कर या कर्ज़ लेकर राज नहीं चलाना होता.
उन्होंने कहा कि पंजाब का आम आदमी 51 हज़ार करोड़ रुपये टैक्स के रूप में देता है, जबकि अमीर लोग सिर्फ 220 करोड़ रुपये टैक्स ही देते हैं. उन्होंने कहा कि रेत का खेल चल रहा है. तेलंगाना राज्य हर हफ़्ते 300 किलोमीटर दरिया में से 47 करोड़ रुपये कमा रहा है, जबकि हमारे पास 1,300 किलोमीटर दरिया है, लेकिन हमारी कमाई न के बराबर है.
उन्होंने कहा कि रेत माफिया ने पंजाब में रेत से करोड़ों रुपये कमाये हैं, जो पंजाब के लोगों को लूट कर कमाये गए हैं. उन्होंने कहा कि इसी तरह शराब की भी लूट की जा रही है. केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए सिद्धू ने कहा कि दिल्ली में शीला दीक्षित ने दिल्ली को सरपल्स सूबा बना दिया था, जिसे केजरीवाल सरकार ने फेल कर दिया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से जो वादे किये थे, उनमें से एक भी वादे पूरे नहीं किये हैं.
पढ़ें :- ड्रग मामले में कैप्टन ने नहीं लिया एक्शन : सिद्धू
सिद्धू ने कहा कि सब्सिडी ज़रूरी है, क्योंकि कुछ लोग पिछड़े हुए हैं, लेकिन जिनके पास 300 एकड़ ज़मीन है, उनको मुफ़्त बिजली क्यों दी जा रही है. उन्होंने कहा कि गरीबों का हक छीना गया है. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीस प्रणाली) के अंतर्गत 70 करोड़ लोगों को सस्ता अनाज मिलता था, लेकिन शांता कुमार समिति की रिपोर्ट में 30 करोड़ लोगों को इस प्रणाली से बाहर निकाल दिया गया है.