रियासी : कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा टारगेट किलिंग्स पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सोमवार को कहा, "यह तब तक नहीं रुकेगा, जब तक न्याय नहीं मिल जाता. पहले वे कहते थे कि इस तरह की हत्याएं अनुच्छेद 370 के कारण हो रही हैं, लेकिन अब अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिये जाने के बावजूद ऐसी हत्याएं क्यों नहीं रुक रही हैं? इसके लिए कौन जिम्मेदार है?"
गौरतलब है कि फारूक यहां जम्मू कश्मीर के नेता पार्टी नेता बाबू राम के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने और मिलने के लिए रियासी जिले में थे, जिनका हाल ही में निधन हो गया था. घाटी में हाल की हत्याओं के बारे में पूछे जाने पर, विशेष रूप से पिछले शनिवार को शोपियां में एक कश्मीरी पंडित की हत्या पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "यह तब तक नहीं रुकेगा..जब तक न्याय नहीं मिल जाता." उन्होंने आगे कहा, "अनुच्छेद 370 को निरस्त हुए (अगस्त 2019 में) चार साल हो चुके हैं, लेकिन फिर भी लोग मर रहे हैं. अगर अनुच्छेद 370 हत्याओं के लिए जिम्मेदार था तो इस निर्दोष पंडित पूरन कृष्ण भट को क्यों मारा गया. इसका कोई कारण होना चाहिए. अनुच्छेद 370 हत्याओं के लिए जिम्मेदार नहीं था, क्योंकि आतंकवाद को बाहर से प्रायोजित किया जा रहा है."