ETV Bharat / bharat

सीएम बोम्मई के बयान पर नाना पटोले ने कहा- बीजेपी एक जुमलेबाज पार्टी - Nana Patole on Basavaraj Bommais statement

कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई (Karnataka CM Basavaraj Bommai) के बयान पर महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले (Congress State President Nana Patole) ने पलटवार किया है. पटोले ने महाराष्ट्र सरकार की योजनाओं को सीमाई क्षेत्रों में स्वास्थ्य बीमा योजना लागू नहीं किए जाने पर भाजपा को जुमलेबाज पार्टी बताया.

Congress State President Nana Patole
महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 3:28 PM IST

मुंबई : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Karnataka CM Basavaraj Bommai) के द्वारा महाराष्ट्र सरकार की योजनाओं को सीमावर्ती इलाकों में स्वास्थ्य बीमा योजना लागू नहीं होने देंगे की बात कहे जाने के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है. इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (Congress State President Nana Patole) ने विधान भवन में कहा कि बोम्मई के बयान से भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है.

उन्होंने कहा कि कर्नाटक के सीएम द्वारा अपनाए गए स्टैंड से बीजेपी की तस्वीर सामने आ गई है. नाना पटोले ने कहा कि बीजेपी एक जुमलेबाज पार्टी है. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने कर्नाटक और महाराष्ट्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में कुछ योजनाओं की शुरुआत की है. इसका कर्नाटक के सीएम ने विरोध किया है. नाना पटोले ने सवाल किया कि जब कर्नाटक में बीजेपी की सरकार है और केंद्र में बीजेपी की सरकार है तो सीमावर्ती इलाकों के लोगों के साथ इस तरह से अन्याय हो रहा है तो वे किसके भरोसे रहें?

राज्य में महाविकास अघाड़ी सरकार ने राज्य में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इस बारे में नाना पटोले ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता राहुल गांधी पहले ही कांग्रेस की भूमिका स्पष्ट कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि जो बीजेपी के खिलाफ आएंगे उन्हें साथ लेकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य में लोकसभा चुनाव में लड़ी जाने वाली सीटों की संख्या की समीक्षा करेगी और उसी के मुताबिक सीटें तय की जाएंगी. लेकिन अभी इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है.

नाना पटोले ने भी कहा है कि सीट बंटवारे को लेकर चल रही खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. सरकार के द्वारा राज्य में भर्ती प्रक्रिया को आउटसोर्स करने के फैसले पर नाना पटोले ने कहा कि हम जुमलेबाज से क्या उम्मीद कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ अपनी जेब भरने का काम कर रही है, हम इसके खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि यह सरकार कर्मचारी विरोधी है.

ये भी पढ़ें- Karnataka Assembly Election 2023: BJP ने CM बोम्मई को बनाया चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष, येदियुरप्पा को सौंपी ये जिम्मेदारी

मुंबई : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Karnataka CM Basavaraj Bommai) के द्वारा महाराष्ट्र सरकार की योजनाओं को सीमावर्ती इलाकों में स्वास्थ्य बीमा योजना लागू नहीं होने देंगे की बात कहे जाने के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है. इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (Congress State President Nana Patole) ने विधान भवन में कहा कि बोम्मई के बयान से भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है.

उन्होंने कहा कि कर्नाटक के सीएम द्वारा अपनाए गए स्टैंड से बीजेपी की तस्वीर सामने आ गई है. नाना पटोले ने कहा कि बीजेपी एक जुमलेबाज पार्टी है. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने कर्नाटक और महाराष्ट्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में कुछ योजनाओं की शुरुआत की है. इसका कर्नाटक के सीएम ने विरोध किया है. नाना पटोले ने सवाल किया कि जब कर्नाटक में बीजेपी की सरकार है और केंद्र में बीजेपी की सरकार है तो सीमावर्ती इलाकों के लोगों के साथ इस तरह से अन्याय हो रहा है तो वे किसके भरोसे रहें?

राज्य में महाविकास अघाड़ी सरकार ने राज्य में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इस बारे में नाना पटोले ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता राहुल गांधी पहले ही कांग्रेस की भूमिका स्पष्ट कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि जो बीजेपी के खिलाफ आएंगे उन्हें साथ लेकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य में लोकसभा चुनाव में लड़ी जाने वाली सीटों की संख्या की समीक्षा करेगी और उसी के मुताबिक सीटें तय की जाएंगी. लेकिन अभी इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है.

नाना पटोले ने भी कहा है कि सीट बंटवारे को लेकर चल रही खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. सरकार के द्वारा राज्य में भर्ती प्रक्रिया को आउटसोर्स करने के फैसले पर नाना पटोले ने कहा कि हम जुमलेबाज से क्या उम्मीद कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ अपनी जेब भरने का काम कर रही है, हम इसके खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि यह सरकार कर्मचारी विरोधी है.

ये भी पढ़ें- Karnataka Assembly Election 2023: BJP ने CM बोम्मई को बनाया चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष, येदियुरप्पा को सौंपी ये जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.