बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कह कि मुसलमानों को अहसास होना चाहिए कि राज्य की सत्ता में भाजपा, कांग्रेस की वजह से आई.
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस दोबारा सत्ता में कभी नहीं आएगी और भविष्य क्षेत्रीय पार्टियों का है. कुमारस्वामी ने यह दावा हाल में पश्चिम बंगाल, केरल और तमिलनाडु सहित पांच राज्यों में हुए चुनाव और राष्ट्रीय दलों के प्रदर्शन में गिरावट के मद्देनजर किया.
जनता दल (सेकुलर) में दूसरे सबसे वरिष्ठ नेता कुमारस्वामी ने कहा, इस समय कर्नाटक की सत्ता पर अगर भाजपा काबिज है तो यह कांग्रेस की वजह से है. मेरे मुसलमान भाइयों को यह समझना चाहिए. अगर भाजपा राज्य की सत्ता में आई है तो यह जद(एस) की वजह से नहीं आई है.
कुमारस्वामी ने यह बात राजनीतिक कार्यकर्ताओं के जद (एस) में शामिल होने के अवसर पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. पार्टी कार्यालय जेपी भवन में उत्तरी कर्नाटक स्थित हनागल के स्थानीय नेता कादर शेख के नेतृत्व में यह कार्यकर्ता शामिल हुए थे.
हनागल विधानसभा सीट छह बार से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री सीएम उदासी के निधन से खाली हुई है. जद(एस) नेता ने कहा, कांग्रेस में अकेले सत्ता में आने की ताकत नहीं है. हमारे मुसलमान भाइयों को यह तथ्य समझने की जरूरत है नहीं तो आपको झटके लगने जारी रहेंगे.
उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2013 में कांग्रेस को बहुमत भाजपा के तीन टुकडे़- एक भाजपा और अन्य दो समूह मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और मंत्री बी श्रीरामुलु- में बंटने की वजह से मिला.
कुमारस्वामी ने कहा कि यह हास्यास्पद है कि कांग्रेस के भीतर अगले चुनाव में जीत मिलने पर कौन मुख्यमंत्री बनेगा, इसको लेकर संघर्ष चल रहा है.
पढ़ें : सत्ता से दूर कुमारस्वामी को आई 'क्षेत्रवाद' की याद, बोले- एकता न होना खतरनाक
उन्होंने कहा, कांग्रेस में आंतरिक लड़ाई चल रही है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा जबकि चुनाव होने में अभी दो साल का समय है. वे सत्ता में आने को लेकर उतावले हैं और दो साल का भी इंतजार नहीं कर सकते. वे यह सोच कर अपनी सूट की सिलाई शुरू कर चुके हैं जैसे वे सत्ता में आ गए हैं.
(भाषा)