मुंबई : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले से सोमवार को 1,127 किलोग्राम मादक पदार्थों की खेप जब्त की. एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने इसकी जानकारी दी.
वानखेड़े ने बताया कि मादक पदार्थों की खेप को आंध्र प्रदेश से महाराष्ट्र लाया जा रहा था. इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.
वानखेड़े ने मुंबई में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि इस खेप को जलगांव लाया जा रहा था. एनसीबी की टीम ने नांदेड़ में एक वाहन को रोका और उससे मादक पदार्थ जब्त किए गए. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच के बाद विस्तृत जानकारी का खुलासा किया जाएगा.
(एएनआई)