मुंबई : अंधेरी स्थित मजिस्ट्रेट कोर्ट ने गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे में कंगना रनौत के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है.
गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दायर मानहानि के एक मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत के पेश ना होने के बाद मुंबई की एक अदालत ने सोमवार को उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया.
पढ़ें : कंगना ई-मेल केस में ऋतिक को समन हो सकता है जारी
अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने एक फरवरी को रनौत को समन जारी कर एक मार्च को अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था. रनौत के सोमवार को पेश ना होने के बाद अदालत ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी कर दिया.
अदालत ने मामले की आगे की सुनवाई के लिए 22 मार्च की तारीख तय की है. पुलिस ने पिछले महीने एक रिपोर्ट दाखिल करते हुए कहा था कि अभिनेत्री के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें : मेरे किसी ट्वीट से हिंसा नहीं भड़की : कंगना ने अदालत से कहा
गीतकार जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि अभिनेत्री ने उनके खिलाफ निराधार और झूठी बयानबाजी की है, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है.