अमरावती : अमरावती जिले में सामूहिक हनुमान चालीसा जाप कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम हनुमान चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बडनेरा मार्ग स्थित वीर हनुमानजी खंडेलवाल मैदान में आयोजित किया गया. अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान भक्तों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया. कार्यक्रम में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को चांदी की मोहर और हनुमान चालीसा पुस्तिका भेंट की गई.
अमरावती के बडनेरा मार्ग पर गोपाल नगर क्षेत्र में हनुमान चालीसा पाठ के लिए एक भव्य मंडप बनाया गया था. इस स्थान पर चबूतरे के बीच में हनुमान जी की एक सुंदर मूर्ति रखी गई थी. साथ ही भगवान श्रीराम, सीता और लक्ष्मण की मूर्तियों ने सबका ध्यान खींचा. हनुमान चालीसा का जाप करने आने वाले श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन कराया गया. पंजीकरण कराने वाले भक्तों को भगवा टोपी के साथ-साथ हनुमान चालीसा और चांदी की मोहर भेंट की गई.
उद्धव ठाकरे की आलोचना की: सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा ने मीडिया से बातचीत की. नवनीत राणा ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आलोचना की.
सांसद नवनीत राणा ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में किसानों की समस्याओं के साथ-साथ आम नागरिकों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने अपने पूरे कार्यकाल में हिंदुत्व के खिलाफ मोर्चा संभाला.
नवनीत राणा ने कहा कि 'हमने उद्धव ठाकरे से उनके मातोश्री आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ करने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने अब तक हनुमान चालीसा का पाठ नहीं किया है. इससे शिवसेना पार्टी उनसे दूर होती चली गई.उद्धव ठाकरे की खुद की छवि भी खराब हुई है.
सांसद नवनीत राणा ने अमरावती शहर के छत्रीताला क्षेत्र में 111 फीट की हनुमान प्रतिमा स्थापित करने का संकल्प लिया है. सांसद नवनीत राणा ने कहा कि इस मूर्ति का निर्माण छत्री झील क्षेत्र में एक साल के भीतर कर दिया जाएगा. सांसद नवनीत राणा का भी आज जन्मदिन है.
पढ़ें- Amit Shah Visit : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में हनुमान जयंती पर की पूजा