ETV Bharat / bharat

Indore Girl death Electric Shock: बिजासन मंदिर में झूला स्थल पर भाई-बहन को लगा करंट, हादसे में 14 साल की बालिका की मौत

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 23, 2023, 10:48 AM IST

Updated : Oct 23, 2023, 11:06 AM IST

इंदौर के बिजासन मंदिर में झूला स्थल पर करंट लगने से 14 साल की लड़की की मौत हो गई. उसके भाई को भी करंट लगा लेकिन वह सुरक्षित है. ये बच्ची अपने परिवार के साथ माता के दर्शन के लिए आई थी. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. Indore Girl death Electric Shock

Indore Girl death Electric Sshock
करंट लगने से 14 साल की बालिका की मौत

इंदौर। शहर के बिजासन मंदिर में दूर-दूर से माता के दर्शन करने के लिए भक्त पहुंच रहे हैं. इसी दौरान हातोद का एक परिवार भी माता के दर्शन करने के लिए पहुंचा. इस परिवार की 14 साल की बेटी झूला झूलने के दौरान हादसे का शिकार हो गई. झूले के पास करंट फैलने से ये हादसा हुआ. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. Indore Girl death Electric Shock

Indore Girl death Electric Shock
करंट लगने से 14 साल की बालिका की मौत

झूला से उतरते ही लगा करंट : पूरा मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है. बिजासन मंदिर पर 14 साल की बच्ची कनक रनवासी को करंट लग गया. करंट लगने के कारण उसकी मौत हो गई. कनक अपने माता-पिता और भाई के साथ माता के दर्शन करने के लिए आई थी. माता के दर्शन करने के बाद दोनों भाई-बहन झूला झूलने के लिए पहुंचे. दोनों एक झूले पर चढ़ गए. झूला झूलने के बाद जैसे ही कनक नीचे उतरी तो वहां वह बिना चप्पल के खड़े हो गई. इसी दौरान उसे करंट का जोरदार झटका लगा. Indore Girl death Electric Shock

ये खबरें भी पढ़ें...

पिता की कोशिश बेकार : इसी दौरान जब पिता ने यह पूरा घटनाक्रम देखा तो बेटे को अपनी ओर खींच लिया. लेकिन जब बेटी कनक को खींचने की कोशिश की तो वह वहीं पर बेसुध होकर गिर पड़ी. इसके बाद कनक के पिता उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया. एमवाय अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने परिजनों के बयान लिए हैं. Indore Girl death Electric Shock

इंदौर। शहर के बिजासन मंदिर में दूर-दूर से माता के दर्शन करने के लिए भक्त पहुंच रहे हैं. इसी दौरान हातोद का एक परिवार भी माता के दर्शन करने के लिए पहुंचा. इस परिवार की 14 साल की बेटी झूला झूलने के दौरान हादसे का शिकार हो गई. झूले के पास करंट फैलने से ये हादसा हुआ. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. Indore Girl death Electric Shock

Indore Girl death Electric Shock
करंट लगने से 14 साल की बालिका की मौत

झूला से उतरते ही लगा करंट : पूरा मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है. बिजासन मंदिर पर 14 साल की बच्ची कनक रनवासी को करंट लग गया. करंट लगने के कारण उसकी मौत हो गई. कनक अपने माता-पिता और भाई के साथ माता के दर्शन करने के लिए आई थी. माता के दर्शन करने के बाद दोनों भाई-बहन झूला झूलने के लिए पहुंचे. दोनों एक झूले पर चढ़ गए. झूला झूलने के बाद जैसे ही कनक नीचे उतरी तो वहां वह बिना चप्पल के खड़े हो गई. इसी दौरान उसे करंट का जोरदार झटका लगा. Indore Girl death Electric Shock

ये खबरें भी पढ़ें...

पिता की कोशिश बेकार : इसी दौरान जब पिता ने यह पूरा घटनाक्रम देखा तो बेटे को अपनी ओर खींच लिया. लेकिन जब बेटी कनक को खींचने की कोशिश की तो वह वहीं पर बेसुध होकर गिर पड़ी. इसके बाद कनक के पिता उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया. एमवाय अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने परिजनों के बयान लिए हैं. Indore Girl death Electric Shock

Last Updated : Oct 23, 2023, 11:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.