नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में आज आतिशी शपथ लेगी. दिल्ली के राजनिवास में उपराजयपाल वीके सक्सेना उन्हें शपथ दिलाएंगे. इस दौरान उनके साथ पांच मंत्री भी शपथ लेंगे. यह शपथ ग्रहण समारोह शाम 4:30 बजे होगा. इसी बीच आतिशी के मुख्यमंत्री नियुक्त होने पर केंद्रीय राज्य मंत्री व भाजपा सांसद हर्ष मल्होत्रा ने आतिशी को बधाई देते हुए तंज कसा है.
हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने पर आतिशी को शुभकामनाएं. उमीद है आने वाले तीन महीने में आतिशी दिल्लीवालों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएंगी. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में आतिशी भी दिल्ली सरकार में मंत्री रही. हो सकता है केजरीवाल उन्हें काम करने से रोकते हो. देखते है मुख्यमंत्री रहकर वह काम कर सकती हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपने दस साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया. दो तीन महीनों में वह कितना भ्रष्टाचार करेंगे वह आने वाला वक्त बताएगा.
आतिशी के साथ यह 5 मंत्री लेंगे शपथ:
- गोपाल राय
- कैलाश गहलोत
- सौरभ भारद्वाज
- इमरान हुसैन
- मुकेश अहलावत
बता दें, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते मंगलवार को शाम 4.45 बजे उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपा था. इस्तीफा देने के बाद केजरीवाल अकेले ही एलजी दफ्तर से निकल गए थे. इसके बाद आम आदमी पार्टी की नई विधायक दल की नेता आतिशी ने एलजी को नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था, जिसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आतिशी को दिल्ली का सीएम नियुक्त किया. आतिशी आज शाम 4:30 बजे शपथ लेंगी.
ये भी पढ़ें: