ETV Bharat / state

DU के छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर, जानिए- किसके बीच है मुकाबला - DUSU elections 2024 - DUSU ELECTIONS 2024

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए 27 सितंबर को मतदान होना है. जिसको लेकर 20 सितंबर को नामांकन वापसी का आखिरी दिन था. जिसके बाद इस चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तस्वीर बिल्कुल साफ हो गई है. मुख्य मुकाबला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के बीच है, लेकिन मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश में आइसा और एसएफआई गठबंधन भी जुटे हैं.

डूसू चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर
डूसू चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 21, 2024, 3:45 PM IST

Updated : Sep 22, 2024, 3:04 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में शुक्रवार को नामांकन वापसी के बाद अब मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के चारों पदों पर किसका-किससे मुकाबला है यह तय हो गया है. यूं तो अगर कुल प्रत्याशी की बात करें तो डूसू चुनाव में 21 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें से अध्यक्ष पद पर 8, उपाध्यक्ष पद पर पांच, सचिव पद पर चार और संयुक्त सचिव पद पर भी चार प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन, अगर मुख्य मुकाबले की बात करें तो सीधा-सीधा मुकाबला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के प्रत्याशियों के बीच ही है.

आइसा और एसएफआई भी दे रहें कड़ी टक्कर : अगर त्रिकोणीय संघर्ष की बात करें तो तीसरे मोर्चे के रूप में वामपंथी छात्र संगठन आइसा और एसएफआई भी इस बार गठबंधन करके अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी में हैं. डूसू चुनाव में प्रत्याशी अपना शक्ति प्रदर्शन करने और अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए बड़ी-बड़ी गाड़ियों के साथ चुनाव प्रचार करते हैं. अब चुनाव प्रचार के लिए बचे हुए पांच दिनों में यह सब माहौल देखने को मिलेगा.

डूसू चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर
डूसू चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर (ETV BHARAT)

27 सितंबर को डूसू चुनाव के लिए होगा मतदान: आधिकारिक प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब सभी प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर चुके हैं. 27 सितंबर को डूसू चुनाव में मतदान होना है. इसलिए अब चुनाव प्रचार के लिए प्रत्याशियों के पास सिर्फ 5 दिन का समय बचा है. 25 सितंबर की शाम को चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा. एबीवीपी और एनएसयूआई की ओर से संभावित प्रत्याशियों ने प्रत्याशी बनने से करीब 15 दिन पहले से ही संभावित प्रत्याशी के रूप में अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया था.

डूसू चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर
डूसू चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर (ETV BHARAT)

पूरे जोश और जज्बे के साथ प्रचार में जुटे प्रत्याशी : इन प्रत्याशियों में प्रमुख रूप से एनएसयूआई की ओर से रौनक खत्री, यश नांदल, लोकेश चौधरी एवं विद्यार्थी परिषद की ओर से ऋषभ चौधरी, मित्रविंदा कर्णवाल, भानु प्रताप सिंह और अमन कपासिया शामिल रहे. अब इनको दोनों संगठनों की ओर से आधिकारिक रूप से प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है. अब आज से यह लोग आधिकारिक प्रत्याशी के रूप में अपना पूरे जोश और जज्बे और ताकत के साथ चुनाव प्रचार शुरू करेंगे. इसके अलावा एक-दो दिन में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेताओं की ओर से भी डूसू चुनाव में सहभागिता शुरू की जाएगी. जैसा कि हमेशा से होता रहा है.

डूसू चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर
डूसू चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर (ETV BHARAT)

दिल्ली विश्वविद्यालय चुनाव का देशभर में होता है असर : बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में देश भर के छात्र छात्राएं पढ़ने आते हैं. इसलिए इसका संदेश पूरे देश में जाता है. इसकी वजह से भाजपा और कांग्रेस की ओर से भी चुनाव में जोर लगाया जाता है. मौजूदा समय में हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने के चलते डूसू चुनाव का महत्व और बढ़ गया है.

डूसू चुनाव के कई प्रत्याशी मूल रूप से हरियाणा के : दिल्ली का पड़ोसी राज्य होने के चलते हरियाणा विधानसभा चुनाव में डूसू चुनाव का एक अलग ही संदेश और चर्चा रहती है. डूसू चुनाव के कई प्रत्याशी मूल रूप से हरियाणा के निवासी हैं और वहां के बाहुल्य वोट बैंक जाट समुदाय से भी संबंध रखते हैं. वहीं, वामपंथी छात्र संगठनों की बात करें तो ऐसे में आइसा और एसएफआई की ओर से अभी कोई खास चुनाव प्रचार देखने को नहीं मिला है. लेकिन, अब इन दोनों दलों की ओर से भी अधिक सक्रियता देखने को मिलेगी. आईए जानते हैं कि किन पदों पर कौन-कौन प्रत्याशी हैं जो सीधे मुकाबले में हैं या मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की स्थिति में हैं.

ये भी पढ़ें : ABVP ने डूसू चुनाव के लिए की प्रत्याशियों की घोषणा, बड़े अंतर से किया जीत का दावा

ये भी पढ़ें : डूसू चुनाव के लिए NSUI ने घोषित किए उम्मीदवार, 4-0 से जीत का दावा, देखें लिस्ट -

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में शुक्रवार को नामांकन वापसी के बाद अब मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के चारों पदों पर किसका-किससे मुकाबला है यह तय हो गया है. यूं तो अगर कुल प्रत्याशी की बात करें तो डूसू चुनाव में 21 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें से अध्यक्ष पद पर 8, उपाध्यक्ष पद पर पांच, सचिव पद पर चार और संयुक्त सचिव पद पर भी चार प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन, अगर मुख्य मुकाबले की बात करें तो सीधा-सीधा मुकाबला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के प्रत्याशियों के बीच ही है.

आइसा और एसएफआई भी दे रहें कड़ी टक्कर : अगर त्रिकोणीय संघर्ष की बात करें तो तीसरे मोर्चे के रूप में वामपंथी छात्र संगठन आइसा और एसएफआई भी इस बार गठबंधन करके अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी में हैं. डूसू चुनाव में प्रत्याशी अपना शक्ति प्रदर्शन करने और अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए बड़ी-बड़ी गाड़ियों के साथ चुनाव प्रचार करते हैं. अब चुनाव प्रचार के लिए बचे हुए पांच दिनों में यह सब माहौल देखने को मिलेगा.

डूसू चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर
डूसू चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर (ETV BHARAT)

27 सितंबर को डूसू चुनाव के लिए होगा मतदान: आधिकारिक प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब सभी प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर चुके हैं. 27 सितंबर को डूसू चुनाव में मतदान होना है. इसलिए अब चुनाव प्रचार के लिए प्रत्याशियों के पास सिर्फ 5 दिन का समय बचा है. 25 सितंबर की शाम को चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा. एबीवीपी और एनएसयूआई की ओर से संभावित प्रत्याशियों ने प्रत्याशी बनने से करीब 15 दिन पहले से ही संभावित प्रत्याशी के रूप में अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया था.

डूसू चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर
डूसू चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर (ETV BHARAT)

पूरे जोश और जज्बे के साथ प्रचार में जुटे प्रत्याशी : इन प्रत्याशियों में प्रमुख रूप से एनएसयूआई की ओर से रौनक खत्री, यश नांदल, लोकेश चौधरी एवं विद्यार्थी परिषद की ओर से ऋषभ चौधरी, मित्रविंदा कर्णवाल, भानु प्रताप सिंह और अमन कपासिया शामिल रहे. अब इनको दोनों संगठनों की ओर से आधिकारिक रूप से प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है. अब आज से यह लोग आधिकारिक प्रत्याशी के रूप में अपना पूरे जोश और जज्बे और ताकत के साथ चुनाव प्रचार शुरू करेंगे. इसके अलावा एक-दो दिन में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेताओं की ओर से भी डूसू चुनाव में सहभागिता शुरू की जाएगी. जैसा कि हमेशा से होता रहा है.

डूसू चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर
डूसू चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर (ETV BHARAT)

दिल्ली विश्वविद्यालय चुनाव का देशभर में होता है असर : बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में देश भर के छात्र छात्राएं पढ़ने आते हैं. इसलिए इसका संदेश पूरे देश में जाता है. इसकी वजह से भाजपा और कांग्रेस की ओर से भी चुनाव में जोर लगाया जाता है. मौजूदा समय में हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने के चलते डूसू चुनाव का महत्व और बढ़ गया है.

डूसू चुनाव के कई प्रत्याशी मूल रूप से हरियाणा के : दिल्ली का पड़ोसी राज्य होने के चलते हरियाणा विधानसभा चुनाव में डूसू चुनाव का एक अलग ही संदेश और चर्चा रहती है. डूसू चुनाव के कई प्रत्याशी मूल रूप से हरियाणा के निवासी हैं और वहां के बाहुल्य वोट बैंक जाट समुदाय से भी संबंध रखते हैं. वहीं, वामपंथी छात्र संगठनों की बात करें तो ऐसे में आइसा और एसएफआई की ओर से अभी कोई खास चुनाव प्रचार देखने को नहीं मिला है. लेकिन, अब इन दोनों दलों की ओर से भी अधिक सक्रियता देखने को मिलेगी. आईए जानते हैं कि किन पदों पर कौन-कौन प्रत्याशी हैं जो सीधे मुकाबले में हैं या मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की स्थिति में हैं.

ये भी पढ़ें : ABVP ने डूसू चुनाव के लिए की प्रत्याशियों की घोषणा, बड़े अंतर से किया जीत का दावा

ये भी पढ़ें : डूसू चुनाव के लिए NSUI ने घोषित किए उम्मीदवार, 4-0 से जीत का दावा, देखें लिस्ट -

Last Updated : Sep 22, 2024, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.