भोपाल : कंगना को घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार उनके साथ है. ये कहना है मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कथित धमकी के मद्देनजर नरोत्तम मिश्रा ने ये बात कही. बता दें, कंगना फिल्म धाकड़ की शूटिंग मध्यप्रदेश में ही कर रही हैं.
कंगना, मत डरना
प्रदेश में धाकड़ फ़िल्म की शूटिंग में भाग ले रहीं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का साथ मिला है. कथित तौर पर कांग्रेसियों से मिली धमकी को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि में खुद उनसे बात करूंगा. उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. प्रदेश सरकार कंगना के साथ है. किसान आंदोलन पर कंगना की टिप्पणी से नाराज कुछ कांग्रेसियों ने फ़िल्म की शूटिंग रोकने के लिए आवदेन दिया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा मैं कमलनाथ जी से कहूंगा कि वो अपने कार्यकर्ताओं को समझाएं. किसी भी हालत में राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जायगी.
अब तक 23 केस दर्ज
मिश्रा लव जिहाद पर भी खूब बोले. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में बढ़ रहे लव जिहाद के मामलों को लेकर सरकार ने धर्म स्वातंत्र्य कानून बनाया है. इसके तहत एक जनवरी 2021 से लेकर अब तक 23 केस दर्ज हो चुके हैं. सबसे ज्यादा भोपाल संभाग में 7 मामले दर्ज हुए हैं.
जहां से पत्थर आएंगे, वहीं से निकालेंगे
पत्थरबाजों की संपत्ति जब्त करने पर बनाये जा रहे कानून पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से कहा जिस घर से पत्थर आयंगे, उस घर से ही तो पत्थर निकाले जायंगे. सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान किसी को भी नहीं करने दिया जायेगा.
पढ़ें: लोक सभा में राहुल गांधी का पलटवार, जानें 10 बड़ी बातें
विपक्ष को नहीं पच रहे मोदी
मिश्रा ने किसान आंदोलन पर भी अपनी बात कही. गृह मंत्री ने कहा कि किसानों के नाम पर किया जा रहा धरना कोई आंदोलन नहीं, सिर्फ देश को बदनाम करने का आयोजन है. इसके पीछे वे ताकतें हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल और सक्षम नेतृत्व में दुनिया में भारत की मजबूत होती छवि सुहा नहीं रही है.