ETV Bharat / bharat

टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल ने किया शोभायात्रा पर पथराव : नरोत्तम मिश्रा

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (MP Home Minister Narottam Mishra) ने हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर हुए पथराव और आगजनी की घटनाओं पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ऐसा करने वालों को टुकड़े-टुकड़े गैंग का स्लीपर सेल करार दिया है. दरअसल, नरोत्तम मिश्रा भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश के भतीजे की शादी के प्रीतिभोज में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ काशीपुर पहुंचे थे.

MP Home Minister Narottam Mishra
MP Home Minister Narottam Mishra
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 10:37 PM IST

काशीपुर: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिल्ली के जहांगीरपुरी (Delhi Jahangirpuri Violence), मध्यप्रदेश के खरगोन और उत्तराखंड के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर हुए पथराव पर बड़ा बयान दिया गया है. उन्होंने ऐसा करने वालों को टुकड़े-टुकड़े गैंग का स्लीपर सेल करार दिया है.

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान.

नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पथराव करने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल हैं, जो एक रणनीति के तहत काम कर रहे हैं. उनका मुख्य उद्देश्य यह है कि देश में किस तरह अशांति रहे. इसलिए जब भी उन्हें देश में भ्रम फैलाने का और भ्रम के जरिए भय फैलाने का अवसर मिलता है, वह यह करते हैं. दरअसल, नरोत्तम मिश्रा भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश के भतीजे घनेन्द्र सिंह गहलौत की शादी के प्रीतिभोज में आए थे. कार्यक्रम में वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ काशीपुर पहुंचे थे.

दिल्ली की जहांगीरपुरी में हुई थी पत्थरबाजी : गौरतलब है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में पिछले कुछ दिनों में दो अलग-अलग समुदायों के बीच झड़पें हुई हैं. दिल्ली में जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प हो गई थी. शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी होने से हिंसा भड़क उठी. इसके बाद दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अभी तक इस मामले में 21 से ज्यादा गिफ्तारी हो चुकी है. इस मामले में बड़ी साजिश के आरोप लगाए जा रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम छानबीन कर रही है. इसके लिए क्राइम ब्रांच की 14 टीम बनाई गई हैं. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने इस घटना में पांच आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट लगाया है. इन आरोपियों के नाम अंसार, सलीम चिकना, इमाम शेख, दिलशाद और अहीद हैं.

देखें : सीएम शिवराज शादी समारोह में सीढ़ियों पर फिसल कर गिरे, वाकया कैमरे में कैद

काशीपुर: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिल्ली के जहांगीरपुरी (Delhi Jahangirpuri Violence), मध्यप्रदेश के खरगोन और उत्तराखंड के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर हुए पथराव पर बड़ा बयान दिया गया है. उन्होंने ऐसा करने वालों को टुकड़े-टुकड़े गैंग का स्लीपर सेल करार दिया है.

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान.

नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पथराव करने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल हैं, जो एक रणनीति के तहत काम कर रहे हैं. उनका मुख्य उद्देश्य यह है कि देश में किस तरह अशांति रहे. इसलिए जब भी उन्हें देश में भ्रम फैलाने का और भ्रम के जरिए भय फैलाने का अवसर मिलता है, वह यह करते हैं. दरअसल, नरोत्तम मिश्रा भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश के भतीजे घनेन्द्र सिंह गहलौत की शादी के प्रीतिभोज में आए थे. कार्यक्रम में वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ काशीपुर पहुंचे थे.

दिल्ली की जहांगीरपुरी में हुई थी पत्थरबाजी : गौरतलब है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में पिछले कुछ दिनों में दो अलग-अलग समुदायों के बीच झड़पें हुई हैं. दिल्ली में जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प हो गई थी. शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी होने से हिंसा भड़क उठी. इसके बाद दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अभी तक इस मामले में 21 से ज्यादा गिफ्तारी हो चुकी है. इस मामले में बड़ी साजिश के आरोप लगाए जा रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम छानबीन कर रही है. इसके लिए क्राइम ब्रांच की 14 टीम बनाई गई हैं. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने इस घटना में पांच आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट लगाया है. इन आरोपियों के नाम अंसार, सलीम चिकना, इमाम शेख, दिलशाद और अहीद हैं.

देखें : सीएम शिवराज शादी समारोह में सीढ़ियों पर फिसल कर गिरे, वाकया कैमरे में कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.