भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे, लेकिन इससे पहले अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल में मध्यप्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है. मध्यप्रदेश में 230 सीटों की विधानसभा में बहुमत का जादुई आंकड़ा 116 सीटों का है. प्रदेश में एक्जिट पोल में 2018 की तरह बीजेपी और कांग्रेस के बची सीटें आती दिखाई दे रही हैं. पोल में कांग्रेस को 118 से 128 सीटें मिलती दिखाई दे रही है, जबकि बीजेपी को 97 से 119 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. देखिए किस एजेंसी के एग्जिट पोल में किसे मिल रही कितनी सीटें.
टीवी 9 पोलस्ट्रेट एक्जिट पोल:
- बीजेपी - 106 से 116
- कांग्रेस - 111 से 121
इंडिया टूडे - एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल:
- बीजेपी को 140 से 130 सीटें
- कांग्रेस को 68 से 90 सीटें
- अन्य के खाते में - 0 से 3 सीटें
रिपब्लिक मैट्रिज का सर्वे:
- बीजेपी - 118 से 130 सीटे
- कांग्रेस - 97 से 107 सीटें
- अन्य - 0 से 2 सीटें
जन की बात:
- बीजेपी - 100 से 123
- कांग्रेस - 102 से 125
- अन्य - 0 से 5 सीटें
न्यूज 24 टुडे चाणक्य
बीजेपी-151
कांग्रेस-74
अन्य-1-03
2018 यह रहा था रिजल्ट: मध्यप्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खाते में 109 सीटें आई थीं, जबकि कांग्रेस को 114 सीटें मिली थी. इसके अलावा समाजवादी पार्टी को 1, बहुजन समाज पार्टी को 2 और 4 निर्दलीय भी जीतकर आए थे. कांग्रेस ने बसपा, सपा और निर्दलीय विधायकों की मदद से अपनी सरकार बनाई थी. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 41.02 फीसदी और कांग्रेस को 40.89 फीसदी वोट मिले थे.
यहां पढ़ें... |
ऐसे गिरी थी 2020 में सरकार: प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कुछ मुद्दों को लेकर कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिधिया के बीच दूरियां बढ़ने लगी. कांग्रेस आलाकमान ने कुछ मामलों में समझाइश भी दी, लेकिन राज्यसभा में भेजे जाने को लेकर विवाद जमकर बढ़ गया. बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने वफादार विधायकों के साथ बीजेपी का दामन थाम दिया और इससे कमलनाथ की सरकार गिर गई. प्रदेश में 15 महीने बाद फिर बीजेपी की शिवराज सरकार बन गई.