नई दिल्ली : लाल किले पर हिंसा के दौरान हाथ में तलवार लहरा रहे एक शख्स को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके घर से दो तलवार भी बरामद की है. जिनका इस्तेमाल उसने लाल किला हिंसा के दौरान किया था. आरोपी की पहचान मनिंदर सिंह उर्फ मोनी के रूप में की गई है. वह स्वरूप नगर के सिंधी कॉलोनी का रहने वाला है और पेशे से मकैनिक है.
-
लाल किला हिंसा मामले में मोस्ट वांटेड व्यक्ति मनिंदर सिंह को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कल पीतमपुरा के पास से गिरफ्तार किया। उसके घर (स्वरूप नगर में) से दो तलवारें बरामद हुई। (आरोपी की तस्वीर दिल्ली पुलिस ने जारी की) https://t.co/DdojASXhUq pic.twitter.com/Hgyxy9p0ar
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">लाल किला हिंसा मामले में मोस्ट वांटेड व्यक्ति मनिंदर सिंह को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कल पीतमपुरा के पास से गिरफ्तार किया। उसके घर (स्वरूप नगर में) से दो तलवारें बरामद हुई। (आरोपी की तस्वीर दिल्ली पुलिस ने जारी की) https://t.co/DdojASXhUq pic.twitter.com/Hgyxy9p0ar
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2021लाल किला हिंसा मामले में मोस्ट वांटेड व्यक्ति मनिंदर सिंह को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कल पीतमपुरा के पास से गिरफ्तार किया। उसके घर (स्वरूप नगर में) से दो तलवारें बरामद हुई। (आरोपी की तस्वीर दिल्ली पुलिस ने जारी की) https://t.co/DdojASXhUq pic.twitter.com/Hgyxy9p0ar
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2021
जानकारी के अनुसार लाल किला हिंसा मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही है. हाल ही में स्पेशल सेल को सूचना मिली कि स्वरूप नगर का रहने वाला मनिंदर सिंह वहां हिंसा में शामिल था. घटना के समय तलवार लहराते हुए उसकी तस्वीर भी सामने आई थी. उन्हें पता चला कि वह मंगलवार रात पीतमपुरा स्थित सीडी ब्लॉक बस स्टॉप के पास आएगा. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम उसे लेकर उसके घर पहुंची जहां से वह दोनों तलवार बरामद हो गई जिन्हें वह लाल किला पर लहरा रहा था.
'पांच अन्य लोगों को साथ ले गया था आरोपी'
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया है कि उसने फेसबुक पर कुछ वीडियो देखी थी जिनसे वह प्रभावित हुआ और इस रैली का हिस्सा बना. वह दिल्ली के सिंघु बॉर्डर में कई बार प्रदर्शन में भी शामिल हुआ था और वहां पर दिए जाने वाले भाषण से वह काफी प्रभावित था. उसने यह भी बताया है कि पड़ोस में रहने वाले 5 लोगों को भी उसने इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित किया था.
उन पांचों को साथ लेकर वह बाइक पर ट्रैक्टर रैली में शामिल हुआ था. वह मुकरबा चौक की तरफ गया था और वहां से लाल किला पहुंचा. इस रैली में जाते समय उसने अपने साथ दो तलवार भी रखी थी. वह अपने पांच साथियों के साथ लाल किले में दाखिल हुआ और वहां पर तलवार लहराते हुए डांस किया. इसके चलते वहां लोग अधिक उग्र हुए और उन्होंने हिंसा की.
-
लाल किला हिंसा मामले में मोस्ट वांटेड व्यक्ति मनिंदर सिंह को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कल पीतमपुरा के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके घर (स्वरूप नगर में) से दो तलवारें बरामद हुई। आरोपी से पूछताछ जारी है: दिल्ली पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">लाल किला हिंसा मामले में मोस्ट वांटेड व्यक्ति मनिंदर सिंह को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कल पीतमपुरा के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके घर (स्वरूप नगर में) से दो तलवारें बरामद हुई। आरोपी से पूछताछ जारी है: दिल्ली पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2021लाल किला हिंसा मामले में मोस्ट वांटेड व्यक्ति मनिंदर सिंह को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कल पीतमपुरा के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके घर (स्वरूप नगर में) से दो तलवारें बरामद हुई। आरोपी से पूछताछ जारी है: दिल्ली पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2021
पढ़ें: लाल किला पर तिरंगे के अपमान मामले में गिरफ्तार इकबाल सिंह की पेशी आज
'तलवार चलाना सिखाता है आरोपी'
गिरफ्तार किया गया आरोपी स्वरूप नगर में अपने एक खाली प्लॉट में बच्चों को तलवार चलाने की ट्रेनिंग भी देता है. उसके मोबाइल में वह वीडियो फुटेज भी मिली है, जिसमें वह 26 जनवरी के मौके पर तलवार लहराता हुआ लाल किले पर दिख रहा है. इसके अलावा सिंघु बॉर्डर पर उसके मौजूद होने की फोटो भी उसके मोबाइल से बरामद हुई है.