भोपाल/नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के निर्देश पर मंत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश में ग्रीष्मकालीन 2021-22 सीजन के दौरान मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत मूंग और उड़द की खरीद के लिए मौजूदा 25 क्विंटल की सीमा में छूट देते हुए इसे बढ़ाकर 40 क्विंटल प्रति किसान प्रतिदिन कर दिया गया है. खरीद कम होने को लेकर सीएम शिवराज ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर खरीदी का लक्ष्य बढ़ाने की मांग भी की थी. (Ministry of Agriculture increased discount)
-
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मध्य प्रदेश में ग्रीष्मकालीन 2021-22 सीजन के दौरान मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत मूंग और उड़द की खरीद के लिए मौजूदा 25 क्विंटल की सीमा में छूट देते हुए इसे बढ़ाकर 40 क्विंटल प्रति किसान प्रतिदिन किया गया.#aatmanirbharkrishi pic.twitter.com/tncRpz4WvU
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) September 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मध्य प्रदेश में ग्रीष्मकालीन 2021-22 सीजन के दौरान मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत मूंग और उड़द की खरीद के लिए मौजूदा 25 क्विंटल की सीमा में छूट देते हुए इसे बढ़ाकर 40 क्विंटल प्रति किसान प्रतिदिन किया गया.#aatmanirbharkrishi pic.twitter.com/tncRpz4WvU
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) September 6, 2022कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मध्य प्रदेश में ग्रीष्मकालीन 2021-22 सीजन के दौरान मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत मूंग और उड़द की खरीद के लिए मौजूदा 25 क्विंटल की सीमा में छूट देते हुए इसे बढ़ाकर 40 क्विंटल प्रति किसान प्रतिदिन किया गया.#aatmanirbharkrishi pic.twitter.com/tncRpz4WvU
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) September 6, 2022
किसानों को बड़ी राहत: मध्य प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिलकर उन्हें बताया था कि, भारत सरकार की पीएसएस की गाइड लाइन के अनुसार, उपार्जन के संबंध में 25 क्विंटल प्रतिदिन प्रति किसान खरीद सीमा नियम होने के कारण, जिन किसानों के पास पंजीयन अनुसार ग्रीष्मकालीन मूंग की अधिक मात्रा है, तथा वे एक बार में 25 क्विंटल से ज्यादा मात्रा लेकर आते हैं, तो उन्हें उक्त सीमा के कारण दिक्कत होती है. इस समस्या को तत्काल हल करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने अधिकारियों को निर्देशित किया. जिसके बाद आज इस छूट के संबंध में भारत सरकार द्वारा अनुमोदन कर दिया गया है. (40 quintals moong and urad per farmer purchased per day)
बीते साल चार लाख मीट्रिक टन की खरीदी : पिछले साल कोटा से हटकर चार लाख मीट्रिक टन की खरीदी राज्य सरकार ने की थी. इस दौरान सरकार ने चुनिंदा जिलों के लिए समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदने की इजाजत दी थी, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्र लिखकर अन्य जिलों के लिए भी समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी जाने की मांग की तो उसे केंद्र सरकार ने मान लिया था. इस इस बार फिर सीएम शिवराज ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखा है. सीएम का कहना है कि इस बार भी किसानों को उपज का वाजिब दाम मिलना चाहिए. (Moong Purchase MP)
बाजार से ज्यादा है मूंग का समर्थन मूल्य : मूंग का समर्थन मूल्य 7 हजार 275 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि बाजार में मूंग की कीमत प्रति क्विंटल छह हजार रुपये के आसपास है. हरदा, होशंगाबाद, सीहोर, नरसिंहपुर, रायेसन जिले में पांच लाख हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में मूंग की फसल बोई गई है. पिछले साल भी केंद्र सरकार ने 1 लाख 39 हजार टन मूंग खरीदने का लक्ष्य दिया था, जिसे मुख्यमंत्री के अनुरोध पर बढ़ाकर 2 लाख 47 हजार टन किया था.