अलीगढ़: जिले के महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. क्षेत्र के धनीपुर मंडी इलाके के रहने वाले एक रियल एस्टेट कारोबारी का मोबाइल जेब में अचानक फट गया. धमाके से रियल स्टेट कारोबारी घायल हो गए. धमाके से मोबाइल के परखच्चे उड़ गए. वहीं, कारोबारी का हाथ और जांघ बुरी तरह से चोटिल हो गया. कारोबारी को इलाज के लिए पंडित दीनदयाल हॉस्पिटल ले जाया गया. पुलिस ने कारोबारी की तहरीर पर मोबाइल निर्माता कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
पीड़ित कारोबारी प्रेमराज सिंह ने अपनी तहरीर में कहा कि शनिवार को वह अपने घर पर था. अचानक उसकी पैंट से धुआं निकला और जेब में रखा मोबाइल फट गया, जिसे देखकर वह एकदम से घबरा गया. इसके बाद उसने तुरंत जेब से मोबाइल निकाल कर फेंक दिया. जेब से मोबाइल फेंकने के बाद 10 से 15 मिनट तक उसमें धुआं निकलता रहा है, जिससे उसके बाएं हाथ का अंगूठा भी जख्मी हो गया. वहीं, बाएं तरफ की जांघ में भी चोट आ गई. इसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले गए.
पीड़ित के अनुसार, ब्लास्ट के दौरान मोबाइल के 2 टुकड़े हो गए. हालांकि, गनीमत ये रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. वह पिछले एक दशक से एक बड़ी कंपनी का मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा है लेकिन, हादसे के बाद से इस मोबाइल कंपनी से विश्वास टूट गया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने देर रात थाना महुआ खेड़ा पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि इससे पहले भी ऐसे कई मामले में सामने आ चुके हैं, जहां मोबाइल में अचानक से ब्लास्ट हो गया जिससे जान माल का नुकसान भी देखने को मिला. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ेंः युवक ने चौकी इंचार्ज के ऑफिस में बनाई रील, दारोगा को सस्पेंड कराने की दी थी धमकी