जयपुर : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग बाइक से जा रहे एक युवक के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. यह वायरल वीडियो राजस्थान के नागौर जिले के मकराना इलाके का बताया जा रहा है.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक अपनी बाइक चला रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने उसकी बाइक रोक दी. इसके बाद मारपीट और गाली-गलौज करने लगे.
मारपीट के दौरान हमलावर युवक को गालियां दे रहे हैं. युवक हमलावरों से माफी मांगता नजर आ रहा है, लेकिन हमलावरों का दिल इससे को नहीं पिघलाता. यह वीडियो सात से आठ दिन पुराना बताया जा रहा है.
पढ़ें - हिमाचल प्रदेश : छोटी सी बात पर पत्नी ने पति को पीटा, तोड़ डाले दांत
मामले को लेकर मकराना थाना प्रभारी रोशन सिंह ने ईटीवी भारत संवाददाता से फोन पर पुष्टि की कि वीडियो हमारे इलाके का है. उन्होंने कहा कि मारपीट करने वाली पीड़ित की ओर से हमारे थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है. उसका कहना है कि वह इस संबंध में हमलावरों के खिलाफ कोई कार्रवाई करना नहीं चाहता है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है.