ETV Bharat / bharat

हरिद्वार में 'जल प्रलय' के बीच प्रेग्नेंट महिला का रेस्क्यू, JCB के जरिए पहुंचाया गया अस्पताल - Flood affected village of Khanpur

हरिद्वार के लक्सर में बारिश का जबरदस्त प्रकोप हुआ है. कई गांव यहां जल प्रलय से प्रभावित हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन अमला लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं. हरिद्वार में बारिश सुबह से थमी हुई है, इसलिए अब शहर के कट चुके गांव तक पहुंचने का रास्ता खोजा जा रहा है. इसी बीच जनप्रतिनिधि और रेस्क्यू टीमों ने गुरुवार को दो गर्भवती महिलाओं का रेस्क्यू किया.

UMESH KUMAR
उमेश कुमार
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 7:41 PM IST

Updated : Jul 14, 2023, 2:25 PM IST

विधायक उमेश कुमार ने प्रेग्नेंट महिला का JCB से रेस्क्यू किया.

लक्सर (हरिद्वार): उत्तराखंड में पिछले एक हफ्ते से बरस रही आफत की बारिश गुरुवार को कुछ जिलों में थमती नजर आई. पहाड़ों से लेकर मैदान में बारिश ने ऐसा कहर बरपाया कि कई पुल, नेशनल हाईवे, मोटर मार्ग और खेत खलिहान तबाह हो गए. पहाड़ों में लैंडस्लाइड से लेकर मैदानी इलाकों में जलभराव की समस्या ने दहशत का माहौल बनाकर रखा. जलभराव के कारण हरिद्वार जिला सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ. इस कारण हरिद्वार के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा मुसीबत बीमार, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को आ रही है.

ऐसा ही एक मामला हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में देखने को मिला. हरिद्वार शहर से लेकर खानपुर और लक्सर विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में 4 से 5 फीट तक पानी भरा हुआ है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन की टीम लगातार प्रभावित लोगों का रेस्क्यू कर रही है. इसी बीच एसडीआरएफ टीम ने एक गर्भवती महिला का रेक्स्यू कर अस्पताल पहुंचाया, जहां जच्चा और बच्चा स्वस्थ हैं.

  • जनपद हरिद्वार के लक्सर बाजार में जलभराव के कारण एक गर्भवती महिला के फंसे होने की सूचना #SDRF_उत्तराखण्ड_पुलिस द्वारा तत्काल महिला के घर पहुंचकर उन्हें रेस्क्यू कर राफ्ट के माध्यम से सकुशल अस्पताल पहुंचाया गया।

    @UKPoliceHaiSaath
    @UttarakhandPolice @haridwarpolice@uksdrf pic.twitter.com/Dpe7vY6kMD

    — SDRF Uttarakhand Police (@uksdrf) July 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जल प्रलय से प्रभावित खादर क्षेत्र: हरिद्वार के खानपुर और लक्सर क्षेत्र बारिश के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. खानपुर के खादर क्षेत्र में आपदा का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है. वहीं, गुरुवार को बारिश थमते ही खानपुर विधायक उमेश कुमार भी अपनी पूरी टीम के साथ जलमग्न सड़कों पर उतरे नजर आए. उमेश कुमार का कहना है कि खादर क्षेत्र तीन नदियों (बांण गंगा, गंगा और सोलानी) से घिरा है. तीनों ही नदियों का तटबंध टूट चुका है और सारा पानी खादर क्षेत्र में पहुंच चुका है और वो भी रेस्क्यू टीमों के साथ लोगों की मदद कर रहे हैं.

देर रात बढ़ा पानी: बता दें कि, देर रात तक खादर क्षेत्र में 6 से 7 फीट तक पानी था. इसके अलावा शेरपुर बेला गांव, जुग्गावाला गांव से संपर्क टूट चुका है. जबिक इदरीशपुर गांव के लिए जाने वाला एक मात्र मार्ग बारिश के कारण बह चुका है. वहीं, कलसिया, बालावाली, डुमनपुरी और गिद्दावाली में भी 'जल प्रलय' का प्रकोप देखने को मिला है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कुदरत का रौद्र अवतार, लक्सर में मचा हाहाकार ! मदद के लिए बुलाई गई सेना, देखिए Ground Zero रिपोर्ट

जेसीबी से गर्भवती महिला का रेस्क्यू: वहीं, इदरीशपुर समेत कई ऐसे गांव हैं जिनका शहर से संपर्क टूट चुका है, गांव में पिछले 48 घंटे से लाइट नहीं है. लोगों के मोबाइल स्विच ऑफ हैं. ऐसे में वह लोग मदद भी नहीं मांग पा रहे हैं.

SDRF ने किया गर्भवती महिला का रेस्क्यू: वहीं, एक अन्य मामले में गुरुवार सुबह लक्सर बाजार में एक अन्य गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने की एसडीआरएफ की टीम को शिकायत मिली. सूचना पर रिस्पांस करते तुरंत एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला का रेस्क्यू किया. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला ने स्वस्थ बेटी को जन्म दिया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, आगामी दो दिनों तक सभी जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश

विधायक उमेश कुमार ने प्रेग्नेंट महिला का JCB से रेस्क्यू किया.

लक्सर (हरिद्वार): उत्तराखंड में पिछले एक हफ्ते से बरस रही आफत की बारिश गुरुवार को कुछ जिलों में थमती नजर आई. पहाड़ों से लेकर मैदान में बारिश ने ऐसा कहर बरपाया कि कई पुल, नेशनल हाईवे, मोटर मार्ग और खेत खलिहान तबाह हो गए. पहाड़ों में लैंडस्लाइड से लेकर मैदानी इलाकों में जलभराव की समस्या ने दहशत का माहौल बनाकर रखा. जलभराव के कारण हरिद्वार जिला सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ. इस कारण हरिद्वार के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा मुसीबत बीमार, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को आ रही है.

ऐसा ही एक मामला हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में देखने को मिला. हरिद्वार शहर से लेकर खानपुर और लक्सर विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में 4 से 5 फीट तक पानी भरा हुआ है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन की टीम लगातार प्रभावित लोगों का रेस्क्यू कर रही है. इसी बीच एसडीआरएफ टीम ने एक गर्भवती महिला का रेक्स्यू कर अस्पताल पहुंचाया, जहां जच्चा और बच्चा स्वस्थ हैं.

  • जनपद हरिद्वार के लक्सर बाजार में जलभराव के कारण एक गर्भवती महिला के फंसे होने की सूचना #SDRF_उत्तराखण्ड_पुलिस द्वारा तत्काल महिला के घर पहुंचकर उन्हें रेस्क्यू कर राफ्ट के माध्यम से सकुशल अस्पताल पहुंचाया गया।

    @UKPoliceHaiSaath
    @UttarakhandPolice @haridwarpolice@uksdrf pic.twitter.com/Dpe7vY6kMD

    — SDRF Uttarakhand Police (@uksdrf) July 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जल प्रलय से प्रभावित खादर क्षेत्र: हरिद्वार के खानपुर और लक्सर क्षेत्र बारिश के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. खानपुर के खादर क्षेत्र में आपदा का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है. वहीं, गुरुवार को बारिश थमते ही खानपुर विधायक उमेश कुमार भी अपनी पूरी टीम के साथ जलमग्न सड़कों पर उतरे नजर आए. उमेश कुमार का कहना है कि खादर क्षेत्र तीन नदियों (बांण गंगा, गंगा और सोलानी) से घिरा है. तीनों ही नदियों का तटबंध टूट चुका है और सारा पानी खादर क्षेत्र में पहुंच चुका है और वो भी रेस्क्यू टीमों के साथ लोगों की मदद कर रहे हैं.

देर रात बढ़ा पानी: बता दें कि, देर रात तक खादर क्षेत्र में 6 से 7 फीट तक पानी था. इसके अलावा शेरपुर बेला गांव, जुग्गावाला गांव से संपर्क टूट चुका है. जबिक इदरीशपुर गांव के लिए जाने वाला एक मात्र मार्ग बारिश के कारण बह चुका है. वहीं, कलसिया, बालावाली, डुमनपुरी और गिद्दावाली में भी 'जल प्रलय' का प्रकोप देखने को मिला है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कुदरत का रौद्र अवतार, लक्सर में मचा हाहाकार ! मदद के लिए बुलाई गई सेना, देखिए Ground Zero रिपोर्ट

जेसीबी से गर्भवती महिला का रेस्क्यू: वहीं, इदरीशपुर समेत कई ऐसे गांव हैं जिनका शहर से संपर्क टूट चुका है, गांव में पिछले 48 घंटे से लाइट नहीं है. लोगों के मोबाइल स्विच ऑफ हैं. ऐसे में वह लोग मदद भी नहीं मांग पा रहे हैं.

SDRF ने किया गर्भवती महिला का रेस्क्यू: वहीं, एक अन्य मामले में गुरुवार सुबह लक्सर बाजार में एक अन्य गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने की एसडीआरएफ की टीम को शिकायत मिली. सूचना पर रिस्पांस करते तुरंत एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला का रेस्क्यू किया. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला ने स्वस्थ बेटी को जन्म दिया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, आगामी दो दिनों तक सभी जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश

Last Updated : Jul 14, 2023, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.