कोलकाता : राजीब बनर्जी ने ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में तृणमूल कांग्रेस ने विधायक बैशाली डालमिया को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
बैशाली डालमिया को राजीब बनर्जी के करीबी और विश्वासपात्र के रूप में जाना जाता है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में विधायक बैशाली डालमिया ने पार्टी के खिलाफ कई बार आवाज उठाई है.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अब लगभग चार महीने से भी कम समय बाकी है. भाजपा पूरी ताकत से तृणमूल को उखाड़ फेंकने के दावे कर रही है. लेकिन सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में आंतरिक क्लेश जैसी स्थिति देखी जा रही है. एक के बाद एक कई बड़े नेता-विधायक टीएमसी से अलग हो रहे हैं.
पढ़ें :- टीएमसी में नहीं थम रहे बगावत के सुर, बैशाली डालमिया ने सीनियर नेताओं पर साधा निशाना
बीते छह जनवरी को ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान तृणमूल कांग्रेस की विधायक बैशाली डालमिया ने अपने वरिष्ठ नेताओं पर काम नहीं करने देने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि युवा नेताओं को कई सांसद और विधायक काम नहीं करने देते हैं. भ्रष्टाचार पार्टी को दीमक की तरह धीरे-धीरे कर समाप्त कर रहा है.