ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : कुएं में गिरे बच्चे को बचाने में युवक भी गिरा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - रेस्क्यू ऑपरेशन

कुपवाड़ा में कुएं में गिर गए एक बच्चे को बचाने के चक्कर में एक युवक भी कुएं में गिर गया. दोनों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

The young man also fell in saving the boy who fell in the well
कुएं में गिरे लड़के को बचाने में युवक भी गिरा
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 10:33 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 10:44 PM IST

कुपवाड़ा : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शुक्रवार को कुएं में एक 11 साल का बच्चा गया. इस दौरान बच्चे को बचाने की कोशिश में एक और व्यक्ति कुएं में गिर गया. दोनों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

कुएं में गिरे बच्चे और युवक को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन

बताया जाता है कि कुपवाड़ा जिले के नगरी इलाके के हाटमुला में एक 11 साल का फिरदौस अहमद मीर गलती से कुएं में गिर गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए. इसी दौरान लड़के को बचाने के प्रयास में मोहम्मद शफी नामक व्यक्ति भी कुएं में गिर गया. कुएं में मिट्टी गिरने की वजह से दोनों कुएं में फंस गए.

वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. पुलिस सूत्रों ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दुर्घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और दोनों को बचाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें - आंध्र प्रदेश: खेलते-खेलते सांभर में गिरा तीन साल का बच्चा, इलाज के दौरान हुई मौत

कुपवाड़ा : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शुक्रवार को कुएं में एक 11 साल का बच्चा गया. इस दौरान बच्चे को बचाने की कोशिश में एक और व्यक्ति कुएं में गिर गया. दोनों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

कुएं में गिरे बच्चे और युवक को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन

बताया जाता है कि कुपवाड़ा जिले के नगरी इलाके के हाटमुला में एक 11 साल का फिरदौस अहमद मीर गलती से कुएं में गिर गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए. इसी दौरान लड़के को बचाने के प्रयास में मोहम्मद शफी नामक व्यक्ति भी कुएं में गिर गया. कुएं में मिट्टी गिरने की वजह से दोनों कुएं में फंस गए.

वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. पुलिस सूत्रों ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दुर्घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और दोनों को बचाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें - आंध्र प्रदेश: खेलते-खेलते सांभर में गिरा तीन साल का बच्चा, इलाज के दौरान हुई मौत

Last Updated : Nov 18, 2022, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.