पुडुचेरी : पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और उनके मंत्री मंगलवार को कल्याण मंत्री एम कंडासामी से मिलने की अनुमति नहीं मिलने के बाद यहां धरने पर बैठ गए . कंडासामी कुछ खास परियोजना से संबंधित फाइलों को आगे नहीं बढ़ाने को लेकर उप राज्यपाल किरण बेदी के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं.
मुख्यमंत्री नारायणसामी, स्वास्थ्य मंत्री मल्लाडी कृष्णा राव और राजस्व मंत्री एम ओ एच एफ शाह जहां और सांसद वैथीलिंगम के साथ कंडासामी से मिलने जा रहे थे, तभी उन्हें राजनिवास के बाहर ड्यूटी पर तैनात केंद्रीय पुलिस कर्मियों ने रोक दिया और उनसे मुलाकात की कथित तौर पर अनुमति नहीं दी.
इसके खिलाफ प्रदर्शन करते हुए वे सड़क पर धरने पर बैठ गए और इन नेताओं के साथ मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सुरक्षा कर्मियों के बीच तीखी नोंक-झोंक होने लगी.
बाद में मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं को बताया कि वह 21 या 22 जनवरी को कंडासामी के साथ दिल्ली जाएंगे और वहां राष्ट्रपति से मुलाकात करके उनसे इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील करेंगे.
पढ़ें - वैक्सीन के पहले चरण में नेताओं और मंत्रियों को किया जाए शामिल : नारायणसामी
कंडासामी ने मंगलवार को धरना स्थल बदल दिया है. वह पिछले आठ दिन से विधानसभा परिसर में धरने पर बैठे थे लेकिन अब वह राज निवास के सामने बैठ गए हैं. वह 10 जनवरी से ही उपराज्यपाल किरण बेदी के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं. उनका आरोप है कि बेदी योजनाओं को मंजूरी देने में देरी कर रही हैं.