श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर शमशीपोरा में एक स्कूल में आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने स्कूल में आईईडी धमाका किया, जिसमें सेना के चार जवान घायल हो गए हैं.
सुभानपोरा इलाके में स्कूल के पास से गुजरते समय 24 आरआर की एक रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) के चार सेना के जवान घायल हो गए.
सूत्रों ने बताया कि घायल सेना के जवानों को इलाज के लिए श्रीनगर के सेना अस्पताल में भेज दिया गया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सेना की एक टुकड़ी पर यह हमला किया, जिसमें सेना के चार जवान घायल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि IED ब्लास्ट के कारण स्कूल की इमारत भी क्षतिग्रस्त हो गई.
हमले के तुरंत बाद पूरे क्षेत्र को बंद कर दिया गया है, ताकि जल्द ही आतंकियों को पकड़ा जा सके.
अपडेट जारी है...