मेरठ: दीपावली के महापर्व पर देर रात 30 साल के युवक की घर से बुलाकर निर्मम हत्या (murder in meerut) की वारदात को अंजाम दिया गया. मंगलवार की सुबह युवक का शव एक किसान के घर में खून से लथपथ हालत में मिला. दबंगों ने उसकी आंख भी फोड़ दी थी. युवक की निर्मम हत्या के बाद गाँव तनावपूर्ण स्थिति है. पुलिस भी मौके पर पहुंची.
दलित युवक की हत्या के बाद गांव में लोगों की भीड़ जुट गई. मृतक की मां ने गांव के ही दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है. मां ने कहा कि सोमवार रात 8 बजे गांव के सोनू और सचिन बुलाकर ले गए थे. वहीं, दलित समाज के लोगों ने युवक की एक आंख भी फोड़ने का भी आरोप लगाया है. एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
इंचौली थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के रहने वाले बिजेंद्र (30 साल) पुत्र बृजपाल मजदूरी करता था. बिजेंद्र चार भाइयों में दूसरे नंबर का था. मृतक के पिता बृजपाल की दस साल पहले मौत हो चुकी है. आरोप है कि युवक बिजेंद्र की बेहरमी से पीटकर हत्या कर दी गई. कातिलों ने इतनी बेरहमी से हत्या को अंजाम दिया की चेहरे पर खून ही खून लगा था. मृतक युवक दलित बिरादरी का था. जबकि आरोपी गुर्जर बिरादरी के हैं.
घटना की सूचना पर सीओ सदर देहात पूनम सिरोही भी मौके पर पहुंचीं. दलित पक्ष के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर इंचौली थाने में हंगामा किया. पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया. पुलिस फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करा रही है (up news in hindi).
ये भी पढ़ें- बस्ती में रेप पीड़िता साध्वी पर हमलाकर हत्या करने की कोशिश