चेन्नई: बिरयानी को लेकर हुए विवाद में पति और पत्नी दोनों की मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जाता है कि बिरयानी को लेकर पति का अपनी पत्नी से विवाद हो गया. इस पर उसने पत्नी के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. इस पर पत्नी ने तुरंत पति को गले लगा लिया. फलस्वरूप आग की चपेट में आने से दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों ने दम तोड़ दिया.
वृद्धावस्था की वजह से दंपत्ति मानसिक परेशानी से जूझ रहे थे और दोनों के बीच में हमेश किसी न किसी चीज को लेकर झगड़ा होता रहता था. इतना ही नहीं वे अपने बच्चों से भी झगड़ते थे. घटना के दिन सोमवार को करुणाकरण (75) ने बिरयानी खरीद कर अकेले ही खा ली. इस पर उसकी पत्नी पद्मावती (66) ने अपने पति से कहा कि उसे भी बिरयानी चाहिए. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहा. इसीबीच नाराज पति ने पत्नी पद्मावती पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. इस पर पद्मावती ने तुरंत अपने पति करुणाकरण को पकड़ लिया. हादसे में दोनों जल जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए.
वहीं उनके घर से धुंआ देखने और घर से आवाज आने पर पड़ोसी पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाई. साथ ही उन्होंने घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी. इस पर अयानवरम पुलिस मौके पर पहुंची और 50 प्रतिशत झुलसे दंपति को एंबुलेंस से इलाज के लिए किलापक्कम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां पर इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. मामले में अयनावरम पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ घटना की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि दंपति के चार बच्चे हैं.
ये भी पढ़ें - तेलंगाना के सिकंदराबाद में एक लॉज में दम घुटने से 8 की मौत, ग्राउंड फ्लोर में लगी आग